67th BPSC Prelims Questions

67th BPSC Prelims Questions

67th BPSC Prelims Questions Answer (Series – D)(Q. N. : 121 – 150)

_

121. टी-20 इन्टरनेशनल में 3000 रन पार करने बाले प्रथम खिलाड़ी कौन बने हैं?

(A) स्टीव स्मिथ
(B) बाबर आज़म
(C) महेन्द्र सिंह धोनी
(D) विराट कोहली
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक

  • The correct answer is (D) विराट कोहली
  • 122. कोविड-19 टीकाकरण (जून 2022) की पूर्णता को सुनिश्चित करने के लिए शुरू किए गए अभियान का नाम क्या है?

    (A) आत्मनिर्भर टीकाकरण अभियान 2.0
    (B) प्रधानमंत्री टीकाकरण अभियान
    (C) गरीब कल्याण टीकाकरण अभियान 2.0
    (D) हर घर दस्तक अभियान 2.0
    (E) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक

  • The correct answer is (D) हर घर दस्तक अभियान 2.0
  • 123. 30 जून, 2022 के बाद महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री कौन है?

    (A) एकनाथ शिंदे
    (B) अशोक चव्हाण
    (C) सुशील कुमार शिंदे
    (D) देवेन्द्र फड़नवीस
    (E) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक

  • The correct answer is (A) एकनाथ शिंदे
  • 124. भारत के 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर किसने ‘हर घर तिरंगा अभियान’ शुरू किया?

    (A) नीति आयोग
    (B) भारतीय सेना
    (C) केन्द्र सरकार
    (D) चुनाव आयोग
    (E) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक

  • The correct answer is (C) केन्द्र सरकार
  • 125. केन्द्र की नई शिक्षा नीति को लागू करने की प्रक्रिया शुरू करने वाला देश का पहला राज्य कौन बना?

    (A) हरियाणा
    (B) राजस्थान
    (C) पंजाब
    (D) उत्तराखण्ड
    (E) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक

  • The correct answer is (D) उत्तराखण्ड
  • 126. भारतीय राज्यों के राज्यपालों के निम्नलिखित जोड़ों पर विचार कीजिए:
        राज्य.                     राज्यपाल.
        1. राजस्थान          कलराज मिश्र
        2. उत्तर प्रदेश        आनन्दीबेन पटेल  
        3. पश्चिम बंगाल       सत्यपाल मलिक  
        4. गुजरात              फागू चौहान  
    उपर्युक्त युग्मों में से कौन-सा/कौन-से सही सुमेलित है/हैं?

    (A) केवल 3 और 4
    (B) केवल 3
    (C) केवल 1, 3 और 4
    (D) केवल 1 और 2
    (E) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक

  • The correct answer is (D) केवल 1 और 2
  • 127. निम्न में से किस मंत्रालय/संगठन ने ‘यूथ इन इंडिया रिपोर्ट, 2022’ जारी की है?

    (A) जनसंख्या फाउंडेशन ऑफ इंडिया
    (B) सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय (MoPSI)
    (C) संयुक्त राष्ट्र जनसंख्या कोष (UNPF)
    (D) परिवार एवं स्वास्थ्य कल्याण मंत्रालय
    (E) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक

  • The correct answer is (B) सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय (MoPSI)
  • 128. खबरों में नज़र आने वाली एलावेनिल बलारिवन श्रेया अग्रवाल और रमिता किस खेल से सम्बन्धित हैं?

    (A) निशानेबाजी (शूटिंग)
    (B) तलवारबाजी
    (C) नौकायन
    (D) कुश्ती
    (E) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक

  • The correct answer is (A) निशानेबाजी (शूटिंग)
  • 129. हाल ही में अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय का प्रभार किसे सौंपा गया है?

    (A) अमित शाह
    (B) निर्मला सीतारामन्
    (C) पीयूष गोयल
    (D) स्मृति ईरानी
    (E) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक

  • The correct answer is (D) स्मृति ईरानी
  • 130. भारत के 15वें राष्ट्रपति चुनाव के लिए संयुक्त प्रगतिशील गठबन्धन (यू० पी० ए०) के उम्मीदवार कौन थे?

    (A) शत्रुघ्न सिन्हा
    (B) द्रौपदी मुर्मू
    (C) शंकर अग्रवाल
    (D) यशवन्त सिन्हा
    (E) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक

  • The correct answer is (D) यशवन्त सिन्हा
  • 131. अपने उपन्यास, दूम ऑफ सैन्ड (रेत समाधि) के लिए अन्तर्राष्ट्रीय बुकर पुरस्कार प्राप्त करने वाली है-

    (A) अरुंधति रॉय
    (B) अनिता देसाई
    (C) किरण देसाई
    (D) गीतांजली श्री
    (E) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक

  • The correct answer is (D) गीतांजली श्री
  • 132. बिहार से किसे 2022 में दादा साहब फाल्के भारतीय टेलीविजन पुरस्कार से सम्मानित किया गया?

    (A) दीप श्रेष्ठ
    (B) मदन पांडे
    (C) शत्रुघ्न सिन्हा
    (D) शरद सिन्हा
    (E) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक

  • The correct answer is (A) दीप श्रेष्ठ
  • 133. ब्रिहार के आर्थिक सर्वेक्षण, 2021-2022 के अनुसार, बर्तमान में राज्य में शहरीकरण का स्तर क्या है?

    (A) 22.4%
    (B) 15.3%
    (C) 18.6%
    (D) 11.6%
    (E) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक

  • The correct answer is (B) 15.3%
  • 134. बिहार में खादी के ब्राड ऐम्बैस्डर कौन हैं?

    (A) राजेश तिवारी
    (B) मनोज तिवारी
    (C) मनोज वाजपेयी
    (D) पवन सिंह
    (E) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक

  • The correct answer is (B) मनोज तिवारी
  • 135. सीता माता की विश्व की सबसे लम्बी मूर्ति (251 मीटर) का निर्माण बिहार के किस जिले में किया जाएगा?

    (A) सीतामढ़ी
    (B) बोध गया
    (C) पटना
    (D) मधुबनी
    (E) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक

  • The correct answer is (A) सीतामढ़ी
  • 136. सूची-1 के साथ सूची-II का मिलान कीजिए।

    सूची-I.
    सूची-II.
    a. बिहार के राज्यपाल 1. श्री नीतीश कुमार
    b. बिहार के मुख्य न्यायाधीश 2. श्री एच० आर० श्रीनिवास
    c. बिहार के मुख्यमंत्री 3. श्री संजय करोल
    d. बिहार के मुख्य चुनाव अधिकारी 4. श्री फागू चौहान
    नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर का चयन कीजिए :
    (A)
    a b c d
    4 3 1 2
    (B)
    a b c d
    4 3 1 2
    (C)
    a b c d
    4 2 1 3
    (D)
    a b c d
    3 2 1 4

  • The correct answer is (B)
    सूची-I
    सूची-II
    a. बिहार के राज्यपाल 4. श्री फागू चौहान
    b. बिहार के मुख्य न्यायाधीश 3. श्री संजय करोलr
    c. बिहार के मुख्यमंत्री 1. श्री नीतीश कुमार
    d. बिहार के मुख्य चुनाव अधिकारी 2. श्री एच० आर० श्रीनिवास
  • 137. बिहार में ‘ऑपरेशन प्रहार’ सम्बन्धित है

    (A) साक्षरता अभियान से
    (B) धूम्रपान निषेध से
    (C) शराबबन्दी से
    (D) कोबिड-19 टीकाकरण से
    (E) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक

  • The correct answer is (C) शराबबन्दी से
  • 138. बिहार के रितिक आनंद ने ब्राजील में आयोजित 24वें समर डेफ बैडमिन्टन ऑलंपिक में भारत के लिए कौन-सा पदक जीता?

    (A) रजत पदक
    (B) कास्य पदक
    (C) प्लैटिनम पदक
    (D) स्वर्ण पदक
    (E) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक

  • The correct answer is (D) स्वर्ण पदक
  • 139. हाल ही में बिहार में किस स्थान पर उत्तर भारत का पहला ‘बर्ड रिंगिंग स्टेशन’ खोला गया है?

    (A) सारण
    (B) पूर्वी चम्पारण
    (C) पश्चिमी चम्पारण
    (D) भागलपुर
    (E) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक

  • The correct answer is (D) भागलपुर
  • 140. निम्न में से किसने बिहार में ‘गिद्ध संरक्षण योजना’ शुरू की ?

    (A) राजगीर वाइल्डलाइफ सैंक्चुअरी
    (B) वाल्मीकि टाइगर रिजर्व
    (C) काँवर लेक बर्ड सैंक्चुअरी
    (D) कैमूर टाइगर रिजर्व
    (E) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक

  • The correct answer is (B) वाल्मीकि टाइगर रिजर्व
  • 141. ‘सुनंदिनी कार्यक्रम’ सम्बन्धित है-

    (A) सहायक नर्स दाइयों (ए० एन० एम०) से
    (B) प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के चिकित्सकों से
    (C) ग्राम पंचायत के सदस्यों से
    (D) आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से
    (E) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक

  • The correct answer is (D) आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से
  • 142. जुलाई 2022 में किस देश के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे की चुनाव अभियान के दौरान गोली मारकर हत्या कर दी गई?

    (A) जापान
    (B) यूक्रेन
    (C) श्रीलंका
    (D) फ्रांस
    (E) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक

  • The correct answer is (A) जापान
  • 143. संयुक्त राष्ट्र महासभा ने बहुभाषावाद पर एक भारत प्रायोजित प्रस्ताव अपनाया है जिसमें पहली बार किस भाषा का उल्लेख किया गया है?

    (A) संस्कृत
    (B) बंगाली
    (C) हिन्दी
    (D) उर्दू
    (E) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक

  • The correct answer is (C) हिन्दी
  • 144. यूक्रेन में रूस के सैन्य अभियानों पर चर्चा करने के लिए महासभा के आपातकालीन सत्र की अध्यक्षता किसने की?

    (A) वोल्कन बोज़्कर
    (B) एंटोनियो गुटेरेस
    (C) कोफी अन्नान
    (D) अब्दुल्ला शाहिद
    (E) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक

  • The correct answer is (D) अब्दुल्ला शाहिद
  • 145. भास्त ने फरवरी 2022 में युद्ध-प्रभावित यूक्रेन से। भारतीयों को लाने के लिए किस मिशन के तहत लोगों को निकाला?

    (A) ऑपरेशन मैत्री
    (B) ऑपरेशन विजय
    (C) ऑपरेशन गंगा
    (D) ऑपरेशन रक्षक
    (E) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक

  • The correct answer is (C) ऑपरेशन गंगा
  • 146. हाल ही में चीन ने ‘सकतेंग वन्यजीव अभयारण्य’ के आस-पास के क्षेत्रों पर अधिकारों का दावा किया है यह दावा करते हुए कि यह एक विवादित क्षेत्र है। यह वन्यजीव अभयारण्य कहाँ स्थित है?

    (A) भूटान
    (B) नेपाल
    (C) बांग्लादेश
    (D) अरुणाचल प्रदेश
    (E) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक

  • The correct answer is (A) भूटान
  • 147. 2023 में G20 शिखर सम्मेलन की मेज़बानी के लिए भारत के किस राज्य/केन्द्रशासित प्रदेश को चुना गया है?

    (A) गुजरात
    (B) जम्मू एवं कश्मीर
    (C) दिल्ली
    (D) गोवा
    (E) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक

  • The correct answer is (C) प्रगलन
  • 148. संयुक्त राष्ट्र शान्ति अभियानों के सन्दर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
        1. संयुक्त राष्ट्र संघ शान्ति रक्षक बल का प्रयोग केवल अपनी आत्मरक्षा के लिए कर सकते हैं।
        2. शान्ति स्थापना अभियान केवल संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद् के एक प्रस्ताव द्वारा वापिस लिया जा सकता है। 
        3. संयुक्त राज्य अमेरिका, संयुक्त राष्ट्र शान्ति अभियान में सबसे बड़ा बजट योगदानकर्ता है। 
    उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/कौन-से कथन सही है/है?

    (A) केवल 2 और 3
    (B) केवल 3
    (C) 1, 2 और 3
    (D) केवल 1 और 2
    (E) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक

  • The correct answer is (A) केवल 2 और 3
  • 149. हाल ही में किस देश ने संयुक्त अरब अमीरात के साथ एक मुक्त व्यापार समझौते (FTA) पर हस्ताक्षर किया है?

    (A) ऑस्ट्रेलिया
    (B) इटली
    (C) पाकिस्तान
    (D) इज़राइल
    (E) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक

  • The correct answer is (D) इज़राइल
  • 150. आर्कटिक की जलवायु की निगरानी के लिए किस देश ने अपना पहला उपग्रह ‘आर्कटिका-एम’ लॉन्च किया?

    (A) चीन
    (B) रूस
    (C) भारत
    (D) जापान
    (E) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक

  • The correct answer is (B) रूस

  • _

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *