67th BPSC Prelims Questions

67th BPSC Prelims Questions

67th BPSC Prelims Questions Answer (Series – D)(Q. N. : 91 – 120)

_

91. आवर्धक काँच में किस प्रकार का लेंस प्रयोग किया जाता है?

(A) समतल अवतल
(B) उत्तल लेंस
(C) उत्तल दर्पण
(D) नतोदर (अवतल)
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक

  • The correct answer is (B) उत्तल लेंस
  • 92. चुम्बकत्व का अनुचुम्बकीय (समचुम्बक) सिद्धान्त निम्न प्रदर्शित होता है?

    (A) पारा
    (B) लोहा
    (C) प्लेटिनम
    (D) निकेल
    (E) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक

  • The correct answer is (C) प्लेटिनम
  • 93. परमाणु के नाभिक में कौन-से मूलकण होते हैं?

    (A) इलेक्ट्रॉन एवं प्रोटोन
    (B) प्रोटोन एवं न्यूट्रॉन
    (C) केवल इलेक्ट्रॉन
    (D) इलेक्ट्रॉन एवं न्यूट्रॉन
    (E) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक

  • The correct answer is (B) प्रोटोन एवं न्यूट्रॉन
  • 94. जिस धातुकर्म प्रक्रिया के अन्तर्गत, धातु मिश्रित अवस्था में पाई जाती हैं, को कहते हैं-

    (A) भर्जन
    (B) कैल्सीकरण
    (C) झाग प्लवन
    (D) प्रगलन
    (E) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक

  • The correct answer is (D) प्रगलन
  • 95. निम्न में से कौन-से पीतल के घटक हैं?

    (A) लोहा एवं जस्ता
    (B) ताँबा एवं निकेल
    (C) लोहा एवं ताँबा
    (D) जस्ता एवं ताँबा
    (E) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक

  • The correct answer is (D) जस्ता एवं ताँबा
  • 96. निम्न में से किसे ‘अनबुझ्झा चूना’ कहते हैं?

    (A) CaCO2
    (B) Ca(OH)2
    (C) CaCl2
    (D) CaO
    (E) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक

  • The correct answer is (D) CaO
  • 97. जंग लगे लोहे के वज़न में, निम्न में से कौन-सा परिवर्तन होता है?

    (A) यह पहले घटता है और फिर बढ़ता है
    (B) यह पहले बढ़ता है और फिर घटता है
    (C) यह एकसमान रहता है
    (D) यह लम्बे समय तक बढ़ता है
    (E) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक

  • The correct answer is (D) यह लम्बे समय तक बढ़ता है
  • 98. निम्न में से किसे ‘श्वेत धातु’ भी कहते हैं?

    (A) रोडियम
    (B) प्लैटिनम
    (C) पैलेडियम
    (D) निकेल
    (E) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक

  • The correct answer is (E) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक
  • 99. उत्कृष्ट धातुओं’ के संदर्भ में, निम्न वाक्यों पर विचार कीजिए:
        1. 'उत्कृष्ट धातुएँ' प्रकृति में शुद्ध रूप में प्राप्त होती हैं।
        2. यूरेनियम एवं सीसा, उत्कृष्ट धातु के उदाहरण हैं। 
    उपरोक्त में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?

    (A) केवल 2
    (B) 1 एवं 2 दोनों
    (C) पीतल भी उत्कृष्ट धातु है
    (D) केवल 1
    (E) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक

  • The correct answer is (D) केवल 1
  • 100. निम्न कथनों पर विचार कीजिए:
        1. शुद्ध जल में नमक को घोलने से जल का क्वथनांक बढ़ जाता है एवं जल का हिमांक घट जाता है।
        2. जल में जब मिथाइल अल्कोहल डालते हैं, तो जल का कथनांक घट जाता है। 
    उपरोक्त में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?

    (A) केवल 1
    (B) केवल 2
    (C) 1 एवं 2 दोनों
    (D) नमक एवं मिथाइल अल्कोहल एक तरह से व्यवहार करते हैं।
    (E) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक

  • The correct answer is (C) 1 एवं 2 दोनों
  • 101. बायोगैस का निम्न में से कौन-सा अवयव प्रमुख है?

    (A) प्रोपेन
    (B) ब्यूटेन
    (C) इथेन
    (D) मीथेन
    (E) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक

  • The correct answer is (D) मीथेन
  • 102. निम्न में से किस रसायन के कारण, पटाखा फूटने से चमकदार लाल रंग दिखाई देता है?

    (A) सोडियम
    (B) सल्फर
    (C) मैग्नीशियम
    (D) स्ट्रॉशियम
    (E) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक

  • The correct answer is (D) स्ट्रॉशियम
  • 103. लवणतायुक्त वातावरण प्रेमी पौधों को क्या कहते हैं?

    (A) समोद्भिद्
    (B) ग्लाइकोफाइट
    (C) लवणमृदोद्भिद्
    (D) मरूदोद्भिद्
    (E) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक

  • The correct answer is (C) लवणमृदोद्भिद्
  • 104. कवक पौधों में नहीं पाया जाता है

    (A) कार्बन डाइऑक्साइड
    (B) पर्णहरित
    (C) सूर्य का प्रकाश
    (D) ऑक्सीजन
    (E) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक

  • The correct answer is (B) पर्णहरित
  • 105. ‘परागण’ की सुपरिभाषा है-

    (A) पराग कण का अंकुरण
    (B) परागनली का बीजाणु तक पहुँचना
    (C) कीटों का फूलों तक पहुँचना
    (D) पराग कण का परागकेशर से क्लोमछिद्र तक स्थानान्तरित होने की क्रिया
    (E) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक

  • The correct answer is (D) पराग कण का परागकेशर से क्लोमछिद्र तक स्थानान्तरित होने की क्रिया
  • 106. पौधे अपना पोषक तत्त्व मुख्यतया किससे प्राप्त करते हैं?

    (A) वायुमंडल
    (B) प्रकाश
    (C) मृदा
    (D) पर्णहरित
    (E) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक

  • The correct answer is (C) मृदा
  • 107. पाइन, फर, स्त्रुस, सेडार, लार्च एवं साइप्रस आदि मशहूर लकड़ी उत्पादक पौधों में से, बहुत से भारत के पहाड़ी क्षेत्रों में भी पाये जाते हैं। ये सभी क्या कहलाते हैं?

    (A) अनावृतबीजी
    (B) एकबीजपत्री
    (C) द्विबीजपत्री
    (D) आवृतबीजी
    (E) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक

  • The correct answer is (A) अनावृतबीजी
  • 108. निम्न जोड़ों में से कौन-सा जोड़ा सही सुमेलित है?

    (A) ट्यूबरकुलोसिस —- ए० टी० एस०
    (B) टिटेनस —- बी० सी० जी०
    (C) मलेरिया —- क्लोरोक्कीन
    (D) स्कर्वी —- थायमीन
    (E) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक

  • The correct answer is (C) मलेरिया —- क्लोरोक्कीन
  • 109. लाल रक्त कणिकाविहीन जन्तु है-

    (A) केचुआ
    (B) सर्प
    (C) मोर
    (D) मेंढक
    (E) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक

  • The correct answer is (A) केचुआ
  • 110. कार्बोहाइड्रेट के अपघटनोपरान्त, अन्तिम रूप से क्या बनता है?

    (A) ग्लिसरॉल
    (B) ग्लूकोज़
    (C) माल्टोज़
    (D) अमीनो अम्ल
    (E) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक

  • The correct answer is (B) ग्लूकोज़
  • 111. अधिकतर एन्जाइम होते हैं-

    (A) वसा
    (B) अम्ल
    (C) क्षार
    (D) प्रोटीन
    (E) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक

  • The correct answer is (D) प्रोटीन
  • 112. किस वैज्ञानिक/चिकित्सक ने पहली बार टीकाकरण की शुरुआत की थी?

    (A) रॉबर्ट कोच
    (B) ऐली मेट्सनीकॉफ
    (C) एडवर्ड जेनर
    (D) जोसेफ लिस्टर
    (E) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक

  • The correct answer is (C) एडवर्ड जेनर
  • 113. वाशिंग मशीन का कार्यकारी सिद्धान्त क्या है?

    (A) वाशिंग मशीन का कार्यकारी सिद्धान्त क्या है?
    (B) अपकेन्द्रण
    (C) अपोहन
    (D) विपरीत परासरण
    (E) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक

  • The correct answer is (B) अपकेन्द्रण
  • 114. प्रकाश की गति निम्न में से किस माध्यम में न्यूनतम् होगी?

    (A) निर्वात् (शून्य)
    (B) वायु
    (C) काँच (शीशा)
    (D) जल
    (E) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक

  • The correct answer is (C) काँच (शीशा)
  • 115. निम्न में से कौन-सी ‘सदिश राशि’ नहीं है?

    (A) वेग
    (B) बलआघूर्ण (टॉर्क)
    (C) विस्थापन
    (D) गति
    (E) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक

  • The correct answer is (D) गति
  • 116. यदि धरती की घूमने की गति (घूर्णन) बढ़ा दी जाय, तो भूमध्यरेखा पर पिण्ड का वजन

    (A) घट जायेगा
    (B) कोई परिवर्तन नहीं होगा
    (C) दो गुना हो जायेगा
    (D) बढ़ जायेगा
    (E) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक

  • The correct answer is (A) घट जायेगा
  • 117. गति को सर्वप्रथम किसने परिभाषित किया?

    (A) न्यूटन
    (B) केप्लर
    (C) टॉलमी
    (D) गैलीलियो
    (E) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक

  • The correct answer is (D) गैलीलियो
  • 118. किस नियम के अनुसार, समान ताप और दाब पर सभी गैसों के निश्चित आयतन में अणुओं की संख्या समान होती है?

    (A) ग्राहम का नियम
    (B) पास्कल का नियम
    (C) आवोगाद्रो का नियम
    (D) कॉरिऑलिस प्रभाव
    (E) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक

  • The correct answer is (C) आवोगाद्रो का नियम
  • 119. आपेक्षिकता का सिद्धान्त’ इनमें से किस वैज्ञानिक ने प्रस्तुत किया?

    (A) आइज़क न्यूटन
    (B) स्टीफेन हॉकिंग
    (C) मैरी क्यूरी
    (D) अल्बर्ट आइन्स्टीन
    (E) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक

  • The correct answer is (D) अल्बर्ट आइन्स्टीन
  • 120. एक संवाहक के तापक्रम परिवर्तन के कारण इसमें विभव परिवर्तन होता है। इस घटना को कहते हैं

    (A) जूल प्रभाव
    (B) सीबेक प्रभाव
    (C) पेल्टीयर प्रभाव
    (D) थॉमसन प्रभाव
    (E) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक

  • The correct answer is (D) थॉमसन प्रभाव

  • _

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *