70th BPSC Re-Exam Prelims Questions

70th BPSC Re-Exam Prelims Questions

70th BPSC Re-Exam Prelims Questions Answer (Series – G)(Q. N. : 1 – 30)

1. बिहार के किस जिले में विश्व प्रसिद्ध चित्रांकन मिलता है ?

(A) मधुबनी
(B) मधेपुरा
(C) दरभंगा
(D) समस्तीपुर

  • The correct answer is (A) मधुबनी
  • 2. संथाल हुल (विद्रोह) आदिवासी आंदोलन कब हुआ था ?

    (A) 1857-58
    (B) 1858-59
    (C) 1855-56
    (D) 1854

  • The correct answer is (C) 1855-56
  • 3. वाष्प मीथेन रिफार्मिंग तकनीक के उपयोग से प्राप्त करते हैं-

    (A) ब्राउन हाइड्रोजन
    (B) ग्रे हाइड्रोजन
    (C) ग्रीन हाइड्रोजन
    (D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

  • The correct answer is (B) ग्रे हाइड्रोजन
  • 4. कुल जमा का अनुपात जो एक वाणिज्यिक बैंक को भारतीय रिजर्व बैंक के पास रखना चाहिए, उसे कहा जाता है-

    (A) कानूनी आरक्षित अनुपांत
    (B) वैधानिक तरलता अनुपात
    (C) नकद आरक्षित अनुपात
    (D) जमा अनुपात

  • The correct answer is (C) नकद आरक्षित अनुपात
  • 5. कर्क रेखा किस राज्य से होकर गुजरती है ?

    (A) बिहार
    (B) उड़ीसा
    (C) उत्तर प्रदेश
    (D) मेघालय

  • The correct answer is (A) बिहार(झारखंड)
  • 6. निम्न में से वह कौन-सा विषय है जिसके संवैधानिक संशोधन हेतु आधे से अधिक राज्यों की व्यवस्थापिका द्वारा अनुमोदन किया जाना अनिवार्य है, तभी यह संशोधन सम्भव होगा ?
        1. राष्ट्रपति का चुनाव ।
        2. संसद में राज्यों का प्रतिनिधित्व । 
        3. सातवीं अनुसूची की किसी सूची में। 
        4. राज्य विधान परिषद की समाप्ति हेतु । 
    सही उत्तर चुनिए ।

    (A) 2, 3 और 4
    (B) 1, 2 और 4
    (C) 1, 3 और 4
    (D) 1, 2 और 3

  • The correct answer is (D)1, 2 और 3
  • 7. तीन धातुओं A, B एवं C का मानक इलेक्ट्रोड विभव क्रमशः 0.5 V, -3 V एवं -1.2 V है। इन धातुओं की अपचयन शक्ति होगी-

    (A) A > C > B
    (B) B > C > A
    (C) C > B > A
    (D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

  • The correct answer is (B) B > C > A
  • 8. 2 और 3 बजे की बीच किस समय एक घड़ी की सुईयाँ साथ-साथ होगी?

    (A) 2 बजकर 38\( \frac{2}{11} \) मिनट
    (B) 2 बजकर 38\( \frac{10}{11} \) मिनट
    (C) 2 बजकर 10\( \frac{10}{43} \) मिनट
    (D) 2 बजकर 10\( \frac{10}{11} \) मिनट

  • The correct answer is (D) 2 बजकर 10\( \frac{10}{11} \) मिनट
  • 9. जिलिल्लाह शब्द का प्रयोग सबसे पहले किसके द्वारा किया गया था?

    (A) अलाउद्दीन खिलजी
    (B) अकबर
    (C) बलबन
    (D) इल्तुतमिश

  • The correct answer is (B) अकबर
  • 10. 2023 में 200 अरब अमेरिकी डॉलर का बाजार पूंजीकरण पार करने वाली पहली भारतीय कंपनी कौन-सी बनी ?

    (A) इन्फोसिस
    (B) एचडीएफसी बैंक
    (C) टीसीएस
    (D) रिलायंस इंडस्ट्रीज

  • The correct answer is (C) टीसीएस
  • 11. ‘पावर्टी एण्ड अन-ब्रिटिश रूल इन इण्डिया पुस्तक 1901 में किसके द्वारा प्रकाशित की गई थी ?

    (A) दादाभाई नौरोजी
    (B) एस. एन. बनर्जी
    (C) आर. सी. दत्त
    (D) फिरोजशाह मेहता

  • The correct answer is (A) दादाभाई नौरोजी
  • 12. सिरके में खट्टे स्वाद का कारक है-

    (A) टारटारिक अम्ल
    (B) लैक्टिक अम्ल
    (C) साइट्रिक अम्ल
    (D) इनमें से कोई नहीं

  • The correct answer is (D) इनमें से कोई नहीं (एसीटिक अम्ल)
  • 13. 2022 शीतकालीन ओलंपिक की मेज़बानी किस देश ने की ?

    (A) चीन
    (B) दक्षिण कोरिया
    (C) कनाडा
    (D) जापान

  • The correct answer is (A) चीन
  • 14. लोकसभा के अध्यक्ष को प्राप्त है-

    (A) केवल समान मत होने की स्थिति में मतदान का अधिकार
    (B) सदन के अन्य सदस्यों की भाँति मतदान अधिकार
    (C) दो मताधिकार एक सामान्य अवधि में और दूसरा समान मत होने पर
    (D) मतदान का अधिकार नहीं

  • The correct answer is (A) केवल समान मत होने की स्थिति में मतदान का अधिकार
  • 15. दक्षिणी अमेरिका महाद्वीप का सबसे प्राचीन पर्वत कौन-सा है ?

    (A) पैकारेमा
    (B) टुमक-हूमक
    (C) एण्डीज पर्वत
    (D) ब्राज़ील पर्वत

  • The correct answer is (A) पैकारेमा
  • 16. 2024 में किसे भारतरत्न दिया गया ?

    (A) सी. एन. आर. राव
    (B) एम. एस. स्वामीनाथन
    (C) चन्द्रशेखर
    (D) प्रणव मुखर्जी

  • The correct answer is (B) एम. एस. स्वामीनाथन
  • 17. निम्न में से कौन राष्ट्रपति के निर्वाचक मण्डल के रूप में कार्य करता है लेकिन महाभियोग प्रक्रिया में भाग नहीं लेता है ?

    (A) राज्य विधान परिषदें
    (B) राज्य विधान सभाएँ
    (C) राज्यसभा
    (D) लोकसभा

  • The correct answer is (B) राज्य विधान सभाएँ
  • 18. 1917 में चंपारण सत्याग्रह का नेतृत्व किसने किया ?

    (A) जवाहरलाल नेहरू
    (B) सुभाष चंद्र बोस
    (C) सरदार पटेल
    (D) महात्मा गांधी

  • The correct answer is (D) महात्मा गांधी
  • 19. कलियाँ विशिष्ट रूप से पायी जाती है –

    (A) दोनों पत्तियों के आधार एवं शाखाओं सिरे पर
    (B) शाखाओं के सिरे पर
    (C) पत्तियों के आधार पर
    (D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

  • The correct answer is (A) दोनों पत्तियों के आधार एवं शाखाओं सिरे पर
  • 20. इशिहारा टेस्ट किससे सम्बंधित है ?

    (A) अस्थि घनत्व
    (B) आई. क्यू.
    (C) रंग अंधता
    (D) हीमोग्लोबिन स्तर

  • The correct answer is (C) रंग अंधता
  • 21. बिरसा मुण्ड़ा विद्रोह कहाँ हुआ था ?

    (A) चम्पारण
    (B) बालिया
    (C) राँची
    (D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

  • The correct answer is (C) राँची
  • 22. भारतीय संविधान का कौन-सा अनुच्छेद आपातकाल की घोषणा से संबंधित है?

    (A) अनुच्छेद 360
    (B) अनुच्छेद 365
    (C) अनुच्छेद 356
    (D) अनुच्छेद 352

  • The correct answer is (D) अनुच्छेद 352
  • 23. मध्य प्रदेश की सर्वाधिक, लम्बी सीमा किस राज्य के साथ है ?

    (A) महाराष्ट्र
    (B) आंध्र प्रदेश
    (C) उत्तर प्रदेश
    (D) राजस्थान

  • The correct answer is (C) उत्तर प्रदेश
  • 24. जी.एस.टी. परिषद का चेयरपर्सन कौन होता है ?

    (A) भारतीय रिजर्व बैंक का गवर्नर
    (B) निगमित मामलों का केन्द्रीय मंत्री
    (C) वित्त आयोग का चेयरमेन
    (D) केन्द्रीय वित्त मंत्री

  • The correct answer is (D) केन्द्रीय वित्त मंत्री
  • 25. निम्नलिखित में से कौन-सा राजकोषीय नीति का एक उपकरण है ?

    (A) कर
    (B) नकद आरक्षित अनुपात
    (C) साख सीमा
    (D) बैंक दर

  • The correct answer is (B) नकद आरक्षित अनुपात
  • 26. ‘तारीख-ए-फिरोज शाही’ किसके द्वारा लिखी गई थी ?

    (A) शम्स सिराज अफीफ
    (B) याह्या सरहिन्दी
    (C) मिन्हाज सिराज
    (D) इसामी

    27. 2023 के विश्व आर्थिक मंच की बैठक की मेज़बानी किस देश ने की ?

    (A) जापान
    (B) कनाडा
    (C) जर्मनी
    (D) स्विट्ज़रलैंड

  • The correct answer is (D) स्विट्ज़रलैंड
  • 28. 1939 में जब सुभाष चंद्र बोस ने इस्तीफा दिया तब भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस के अध्यक्ष कौन बने-

    (A) राजेंद्र प्रसाद
    (B) अबुल कलाम आज़ाद
    (C) जवाहर लाल नेहरू
    (D) उपरोक्त में से एक से अधिक

  • The correct answer is (A) राजेंद्र प्रसाद
  • 29. एक संधारित्र का प्रतिघात होता है-

    (A) आवृत्ति के समानुपाती
    (B) आवृत्ति के वर्गमूल के व्युत्क्रमानुपाती
    (C) आवृत्ति के व्युत्क्रमानुपाती
    (D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

  • The correct answer is (C) आवृत्ति के व्युत्क्रमानुपाती
  • XC = \( \frac{1}{ωC} \)

    जहाँ,
  • XC : संधारित्र का प्रतिघात
  • ω : कोणीय आवृति
  • C : संधारित्र की धारिता
  • 30. 2023 में COP28 जलवायु शिखर सम्मेल मेजबानी किस देश ने की ?

    (A) इटली
    (B) ब्राज़ील
    (C) यूनाइटेड किंग्डम
    (D) संयुक्त अरब अमीरात

  • The correct answer is (D) संयुक्त अरब अमीरात

  • _

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *