BPSC (CSE)

BPSC के नवीनतम् सिलेबस पर आधारित (Based on latest syllabus of BPSC)

Syllabus of BPSC Preliminary Examination (150 Questions)

(1.) इतिहास (बिहार सहित)/History (including Bihar) = 40
(2.) भूगोल (बिहार सहित)/Geography (including Bihar) = 20
(3.) भारतीय राजनीति/Indian Polity = 10
(4.) भारतीय अर्थव्यवस्था (शेष प्रश्न करेंट अफेयर्स से पूछे जाते हैं)/Indian Economy (remaining are asked CA) = 5
(5.) सामान्य विज्ञान (विज्ञान और प्रौद्योगिकी सहित)/General Science (including Sci & Tech) = 30
(6.) करेंट अफेयर्स/Current Affairs (including Bihar) = 35
(7.) बुनियादी संख्यात्मकता और सामान्य मानसिक क्षमता/Basic numeracy & General mental ability = 10 (5 + 5)

_

Syllabus of BPSC Mains Examination (900 marks)

सामान्य अध्ययन प्रश्नपत्र-1 (300 अंक)

खंड-I :— भारत का आधुनिक इतिहास और भारतीय संस्कृति (Modern History of India and Indian Culture)

खंड-II :— राष्ट्रीय तथा अंतर्राष्ट्रीय महत्त्व का वर्तमान घटनाक्रम (Current Affairs of National and International Importance)

खंड-III :— सांख्यिकी विश्लेषण, आरेखन और चित्रण (Statistical Analysis, Drawing and Illustration)

सामान्य अध्ययन प्रश्नपत्र-2 (300 अंक)

खंड-I :— भारतीय राजव्यवस्था (Indian Polity Constitutional provisions)

खंड-II :— भारत एवं बिहार का भूगोल तथा अर्थव्यवस्था (Geography and Economy of India and Bihar)

खंड-III :— भारत के विकास में विज्ञान और प्रौद्योगिकी की भूमिका और प्रभाव एवं पर्यावरण पारिस्थितिकी (Role and Impact of Science and Technology in the Development of India and Environmental Ecological issues)

निबंध (300 अंक)

निम्नलिखित खण्ड-I, II और III में से प्रत्येक से एक विषय चुनकर लगभग 700-800 शब्दों में तीन निबंध लिखें:
Write three essays, choosing one topic from each of the following Sections-I, II, and III, in about 700-800 words each :

खंड-I :— दार्शनिक निबंध (Philosophical essays)

खंड-II :— समसामयिक मुद्दे से संबंधित निबंध (Essay on contemporary issue)

खंड-III :— बिहार में प्रचलित कहावत से संबंधित निबंध (Essay related to the proverb prevalent in the culture of Bihar)