RRB ALP 2024 (25/11/2024 Shift – 2)

RRB ALP 2024 Question Answer

RRB ALP 2024 (25/11/2024 Shift – 2)

1. श्रम का विभाजन (division of labour) किसमें होता है?

(A) एककोशिकीय और बहुकोशिकीय, दोनों जीव
(B) केवल बहुकोशिकीय जीव
(C) न तो एककोशिकीय और न ही बहुकोशिकीय जीव
(D) केवल एककोशिकीय जीव

  • The correct answer is (A) एककोशिकीय और बहुकोशिकीय, दोनों जीव
  • 2. किस भारतीय भरतनाट्यम नृत्यांगना और फिल्म कलाकार को 1968 में पद्म श्री से सम्मानित किया जा चुका है, व उन्हें 2024 में नागरिक अलंकरण समारोह के दौरान पद्म भूषण से सम्मानित किया गया?

    (A) वैजयंतीमाला
    (B) शोभना
    (C) हेमा मालिनी
    (D) रुक्मिणी देवी अरुडेत

  • The correct answer is (A) वैजयंतीमाला
  • 3. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन गलत है?

    (A) द्रव्य के कणों के बीच एक बल कार्य करता है।
    (B) द्रव्य के कणों के बीच कार्यरत बल उन्हें एक साथ बांधे रखता है।
    (C) द्रव्य के कणों के बीच आकर्षण बल का सामर्थ्य स्थिर रहता है, चाहे द्रव्य किसी भी प्रकार का हो।
    (D) द्रव्य के कणों के बीच आकर्षण बल का सामर्थ्य अलग-अलग द्रव्यों में अलग-अलग होता है।

  • The correct answer is (C) द्रव्य के कणों के बीच आकर्षण बल का सामर्थ्य स्थिर रहता है, चाहे द्रव्य किसी भी प्रकार का हो।
  • 4. निम्रलिखित में से किस सतत विकास लक्ष्य हेतु स्कोर 50 से नीचे होने के कारण लक्षित प्रयासों की आवश्यकता के रूप में रेखांकित किया गया है?

    (A) लक्ष्य 8 (गरिमापूर्ण कार्य और आर्थिक वृद्धि)
    (B) लक्ष्य 5 (लैंगिक समानता)
    (C) लक्ष्य 15 (भूमि पर जीवन)
    (D) लक्ष्य 13 (जलवायु कार्रवाई)

  • The correct answer is (B) लक्ष्य 5 (लैंगिक समानता)
  • 5. 2023 में, किस संस्थान ने सभी ई-वे बिल और ई-इनवॉइस प्रणालियों के लिए दो फैक्टर प्रमाणीकरण (two-factor authentication) लागू किया?

    (A) RBI
    (B) SEBI
    (C) CBDT
    (D) CBIC

  • The correct answer is (D) CBIC
  • 6. राष्ट्रीय खेल पुरस्कार 2023 के दौरान कुल _____________ अर्जुन पुरस्कार प्रदान किए गए।

    (A) 26
    (B) 31
    (C) 18
    (D) 21

  • The correct answer is (A) 26
  • 7. गलत युग्म का चयन कीजिए।

    (A) छोटे मांसाहारी – तृतीय पोषण स्तर
    (B) प्राथमिक उपभोक्ता – द्वितीय पोषण स्तर
    (C) स्वपोषी – प्रथम पोषण स्तर
    (D) जीवाणु – चतुर्थ पोषण स्तर

  • The correct answer is (D) जीवाणु – चतुर्थ पोषण स्तर
  • 8. 10 मीटर लंबे तांबे के तार का प्रतिरोध र ओम है। 5 मीटर लंबे तांबे के तार का प्रतिरोध कितना होगा?

    (A) 2R ओम
    (B) R ओम
    (C) 5R ओम
    (D) 0.5R ओम

  • The correct answer is (D) 0.5R ओम
  • 9. राम चेत चौधरी को 2024 में विज्ञान एवं इंजीनियरिंग के क्षेत्र में कौन-सा पुरस्कार दिया गया है?

    (A) पद्म श्री
    (B) पद्म भूषण
    (C) पद्म विभूषण
    (D) भारत रल

  • The correct answer is (A) पद्म श्री
  • 10. कॉपर के वैद्युत अपघटनी परिष्करण में निम्नलिखित में से किस वैद्युत अपघटनी का उपयोग किया जाता है?

    (A) कॉपर सल्फेट
    (B) सोडियम सल्फेट
    (C) क्यूप्प्रस क्लोराइड
    (D) कॉपर ऑक्साइड

  • The correct answer is (A) कॉपर सल्फेट
  • 11. निम्नलिखित में से से कौन-सा विकल्प थॉमसन के परमाणु मॉडल में प पाए जाने वाले अवपरमाण्विक कणों को दर्शाता है?

    (A) केवल प्रोटॉन
    (B) केवल इलेक्ट्रॉन
    (C) इलेक्ट्रॉन और प्रोटॉन दोनों
    (D) प्रोटॉन और न्यूट्रॉन दोनों

  • The correct answer is (B) केवल इलेक्ट्रॉन
  • 12. आमाशय भित्ति में स्थित जठर ग्रंथियां निम्नलिखित में से किसका स्राव नहीं करती है?

    (A) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
    (B) श्लेष्मा
    (C) पेप्सिन
    (D) लार

  • The correct answer is (D) लार
  • 13. पनिम्नलिखित में से कौन-सा समांगी मिश्रण का एक उदाहरण नहीं है?

    (A) जल में कॉपर सल्फेट का चूर्ण
    (B) जल में घुली चीनी
    (C) जल में तेल
    (D) जल में घुला लवण

  • The correct answer is (C) जल में तेल
  • 14. निम्नलिखित में से कौन-से पर्यावरणीय कारक कुछ सरीसृपों के लिंग निर्धारण में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं?

    (A) तापमान
    (B) मृदा
    (C) दाब
    (D) जल

  • The correct answer is (A) तापमान
  • 15. गलत कथन का चयन कीजिए।

    (A) नर युग्मक और मादा युग्मक का संलयन निषेचन कहलाता है।
    (B) नर जनन-कोशिकाएं पराग कण द्वारा निर्मित होती हैं।
    (C) मादा युग्मक वर्तिकाग्र में उपस्थित रहता है।
    (D) निषेचन से हमें युग्मनज प्राप्त होता है।

  • The correct answer is (C) मादा युग्मक वर्तिकाग्र में उपस्थित रहता है।
  • 16. जब किसी वस्तु को अवतल दर्पण के सामने 20 cm की दूरी पर रखा जाता है तो दर्पण के वक्रता केंद्र पर वास्तविक प्रतिबिम्ब बनता है। दर्पण द्वारा उत्पन्न आवर्धन___________है।

    (A) -0.5
    (B) -1
    (C) -10
    (D) -20

  • The correct answer is (B) -1
  • 17. शुष्क बुझे हुए चूने पर क्लोरीन की क्रिया से निम्नलिखित में से किसका निर्माण होता है?

    (A) कैल्शियम ऑक्साइड (Calcium oxide)
    (B) विरंजक चूर्ण (Bleaching powder)
    (C) कैल्शियम क्लोराइड (Calcium chloride)
    (D) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल (Hydrochloric acid)

  • The correct answer is (B) विरंजक चूर्ण (Bleaching powder)
  • 18. 17 सितंबर 2024 को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के महानिदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया?

    (A) संजय अरोड़ा
    (B) राकेश अस्थाना
    (C) अनुराग गर्ग
    (D) सामंत गोयल

  • The correct answer is (C) अनुराग गर्ग
  • 19. निम्नलिखित में से कौन-सा उपकरण चुंबकीय क्षेत्र में विद्युत धारावाही चालक की गति का उपयोग नहीं करता है?

    (A) विद्युत पंखा (Electric fan)
    (B) विद्युत मोटर (Electric motor
    (C) विद्युत हीटर (Electric heater)
    (D) विद्युत जनित्र (Electric generator)

  • The correct answer is (C) विद्युत हीटर (Electric heater)
  • 20. सुमक ध्यक्तुक’ (लेप्चा पारंपरिक टोपी) बनाने में अपने कौशल के लिए प्रसिद्ध सिक्किम के किस शिल्पकार को कला और सांस्कृतिक विरासत में उनके योगदान के लिए 2024 में पद्म श्री से सम्मानित किया गया?

    (A) कर्मा वांगचुक (Karma Wangchuk)
    (B) सोनम शोरिंग (Sonam Tshering)
    (C) ताशी नामग्याल (Tashi Namgyal)
    (D) जॉर्डन लेप्चा (Jordan Lepcha)

  • The correct answer is (D) जॉर्डन लेप्चा (Jordan Lepcha)
  • 21. जब हम बस में सफर कर रहे होते है तो अचानक बस रुकने पर म आगे की ओर बढ़ने लगते है। ऐसा_________के कारण है।

    (A) न्यूटन के गति के तृतीय नियम
    (B) न्यूटन के गति के द्वितीय नियम
    (C) हमारे शरीर के जड़त्व
    (D) गुरुत्वीय त्वरण

  • The correct answer is (C) हमारे शरीर के जड़त्व
  • 22. फलों और बीजों में निम्नलिखित में से किस पादप हार्मोन की उच्च सांद्रता होती है?

    (A) औक्सिन
    (B) जिबरेलिन
    (C) एब्सिसिक अम्ल
    (D) साइटोकिनिन

  • The correct answer is (D) साइटोकिनिन
  • 23. मोटर द्वारा प्रति एकांक समय में किया गया कार्य_________कहलाता है।

    (A) शक्ति
    (B) त्वरण
    (C) ऊर्जा
    (D) संवेग

  • The correct answer is (A) शक्ति
  • 24. जब किसी अपारदर्शी वस्तु पर प्रकाश आपतित होता है तो हम उसकी ज्यामितीय छाया देखते हैं। ऐसा__________के कारण होता है।

    (A) प्रकाश के परावर्तन
    (B) प्रकाश के विवर्तन
    (C) किसी वस्तु द्वारा प्रकाश के विक्षेपण
    (D) प्रकाश के एक सीधी रेखा में यात्रा करने

  • The correct answer is (D) प्रकाश के एक सीधी रेखा में यात्रा करने
  • 25. शतरंज ओलंपियाड 2024 में भारतीय शतरंज टीम का नॉन-प्लेइंग कप्तान और कोच निस्रलिखित में से कौन है?

    (A) विक्रम सिंह
    (B) श्रीनाथ नारायणन
    (C) अभिजीत गांगुली
    (D) पेंड्यता हरिकृष्ण

  • The correct answer is (A) श्रीनाथ नारायणन
  • 26. पृथ्वी के गुरुत्वाकर्षण बल के प्रभाव में किसी विशाल वस्तु के मुक्त पतन पर क्या होगा?

    (A) वस्तु का द्रव्यमान बढ़ता है।
    (B) विशाल वस्तु का वेग बढ़ता है।
    (C) विशाल वस्तु का वेग घटता है।
    (D) वस्तु का द्रव्यमान घटता है।

  • The correct answer is (B) विशाल वस्तु का वेग बढ़ता है।
  • 27. अभिक्रिया Al2(SO4)3 + BaCl2 → AICI3 + BaSO4 के लिए सही संतुलित समीकरण चुनिए।

    (A) Al2(SO4)3 + 3BaCl2 → 2AICI3 + 3BaSO4
    (B) 2Al2(SO4)3 + 3BaCl2 → 2AICI3 + 3BaSO4
    (C) Al2(SO4)3 + 3BaCl2 → 3AICI3 + 2BaSO4
    (D) Al2(SO4)3 + 2BaCl2 → 2AICI3 + 3BaSO4

  • The correct answer is (A) Al2(SO4)3 + 3BaCl2 → 2AICI3 + 3BaSO4
  • 28. निम्नलिखित में से कौन-सा ऐल्किन (alkenes) का सामान्य सूत्र है?

    (A) CnH2n
    (B) C2nH2n
    (C) CnHn
    (D) CnH2n+1

  • The correct answer is (A) CnH2n
  • 29. मई 2024 में, DRDO ने IIT भुवनेश्वर को_________रक्षा प्रौद्योगिकी परियोजनाएं सौंपी।

    (A) ग्यारह
    (B) नौ
    (C) पाँच
    (D) सात

  • The correct answer is (B) नौ
  • 30. नीति आयोग द्वारा 15 जनवरी 2024 को _________ शीर्षक से चर्चा पत्र जारी किया गया।

    (A) 2005-06 से भारत में बहुआयामी गरीनी (Multidimensional Poverty in India since 2005-06)
    (B) आर्थिक विकास और गरीबी में कमी (Economic Growth and Poverty Reduction)
    (C) गरीबी उन्मूलन के लिए सरकारी पहल (Government Initiatives for Poverty Eradication)
    (D) भारत में गरीबी उन्मूलन (Poverty Alleviation in India)

  • The correct answer is (A) 2005-06 से भारत में बहुआयामी गरीनी (Multidimensional Poverty in India since 2005-06)

  • _

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *