RRB ALP 2024 (26/11/2024 Shift – 2)

RRB ALP 2024 Question Answer

RRB ALP 2024 (26/11/2024 Shift – 2)

1. अभिक्रिया Fe + H2O→Fe3O4 + H2 के लिए सही संतुलित समीकरण विकल्प चुनिए।

(A) 2Fe + 4H2O→ Fe3O4 + 4H2
(B) 4Fe + 4H2O→ Fe3O4 + 4H2
(C) 3Fe + 4H2O→ Fe3O4 + 2H2
(D) 3Fe + 4H2O→ Fe3O4 + 4H2

  • The correct answer is (D) 3Fe + 4H2O→ Fe3O4 + 4H2
  • 2. अक्टूबर 2023 में, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 141वें IOC सत्र में औपचारिक रूप से____________ओलंपिक की मेजबानी के लिए दावेदारी पेश करने में भारत की रुचि की घोषणा की।

    (A) 2040
    (B) 2032
    (C) 2035
    (D) 2028

  • The correct answer is (C) 2035
  • 3. 2024 के मानसून में भारी वर्षा के कारण संगमेश्वर मंदिर श्रीशैलम परियोजना के अप्रवाही जल में डूब गया था। यह मंदिर किस नदी के तट पर स्थित है ?

    (A) यमुना
    (B) गंगा
    (C) नर्मदा
    (D) कृष्णा

  • The correct answer is (D) कृष्णा
  • 4. डाक विभाग द्वारा,__________के अंतर्गत 2024 फिलेटली छात्रवृत्ति योजना (philately scholarship schem) आरंभ की गई थी।

    (A) प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना
    (B) दीन दयाल स्पर्श (SPARSH) योजना
    (C) डिजिटल इंडिया कार्यक्रम
    (D) सर्व शिक्षा अभियान

  • The correct answer is (B) दीन दयाल स्पर्श (SPARSH) योजना
  • 5. अगस्त 2024 में परीक्षण किए गए लॉन्ग-रेंज ग्लाइड बम (LRGB), GAURAV के विकास के लिए निम्नलिखित में से कौन-सा संगठन उत्तरदायी है?

    (A) भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO)
    (B) हिंदुस्तान एयरोनॉटिकसर लिमिटेड (HAL)
    (C) रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO)
    (D) भारतीय नौसेना

  • The correct answer is (C) रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO)
  • 6. निम्नलिखित विकल्पों में से सही युग्म का चयन कीजिए।

    (A) वस्तु द्वारा अपनी गति की स्थिति को बदलने के लिए प्रतिरोध – जड़त्व
    (B) वस्तु द्वारा अपनी गति की स्थिति को बदलने के लिए प्रतिरोध – त्वरण
    (C) वस्तु द्वारा अपनी गति की स्थिति को बदलने के लिए प्रतिरोध-गुरुत्वाकर्षण
    (D) वस्तु द्वारा अपनी गति की स्थिति को बदलने के लिए प्रतिरोध – संवेग

  • The correct answer is (A) वस्तु द्वारा अपनी गति की स्थिति को बदलने के लिए प्रतिरोध – जड़त्व
  • 7. निम्नलिखित में से कौन-सा/कौन-से कथन सही है/है?
        (I) किसी वस्तु का द्रव्यमान उसके भार के समान होता है।
        (II) किसी वस्तु का द्रव्यमान उसके भार के समान नहीं होता है।  
        (III) द्रव्यमान अदिश राशि है, जबकि भार सदिश राशि है।  

    (A) कथन। और ॥ सही हैं
    (B) केवल कथन ।।। सही है
    (C) कथन ॥ और ।।। सही हैं
    (D) कथन। और ।।। सही हैं

  • The correct answer is (C) कथन ॥ और ।।। सही हैं
  • 8. वर्ष 2023 में यूनेस्को ने ‘गरबा’ को अमूर्त सांस्कृतिक विरासत घोषित किया है। गरबा निम्नलिखित में से किस राज्य से संबंधित है?

    (A) पश्चिम बंगाल
    (B) असम
    (C) केरल
    (D) गुजरात

  • The correct answer is (B) गुजरात
  • 9. अलौंगिग प्रजनन के संदर्भ में गलत युग्म का चयन कीजिए।

    (A) लेस्मानिया – द्विखंडन
    (B) प्लैज्मोडियम – बहुखंडन
    (C) ख़मीर – मुकुलन
    (D) हाइड्रा – बहुखंडन

  • The correct answer is (D) हाइड्रा – बहुखंडन
  • 10. गोलीय दर्पण द्वारा प्रकाश के परावर्तन के मामले में फोकस दूरी ‘f’, वस्तु दूरी ‘u’ और प्रतिबिम्ब दूरी ‘v’ के बीच संबंध को__________द्वारा व्यक्त किया जाता है।

    (A) \( \frac{1}{f} \) = \( \frac{1}{v} \) – \( \frac{1}{u} \)
    (B) \( \frac{1}{f} \) = \( \frac{1}{u} \) – \( \frac{1}{v} \)
    (C) \( \frac{1}{f} \) = \( \frac{1}{u} \) + \( \frac{1}{v} \)
    (D) \( \frac{1}{f} \) = \( \frac{uv}{u+v} \)

  • The correct answer is (C) \( \frac{1}{f} \) = \( \frac{1}{u} \) + \( \frac{1}{v} \)
  • 11. निम्नलिखित में से कौन-से यौन संचारित रोग वायरस के कारण होते हैं?

    (A) मस्से और एड्स
    (B) मस्से और सूजाक
    (C) सिफिलिस और एड्स
    (D) सूजाक और सिफिलिस

  • The correct answer is (C) सिफिलिस और एड्स
  • 12. IIT बॉम्बे ने भारत का पहला क्वांटम डायमंड माइक्रोचिप इमेजर (Quantum Diamond Microchip Imager) विकसित करने के लिए__________के साथ साझेदारी की।

    (A) टीसीएस (TCS)
    (B) गूगल (Google)
    (C) महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra and Mahindra)
    (D) एल एंड टी (L&T)

  • The correct answer is (A) टीसीएस (TCS)
  • 13. कार्बन एक स्थिर यौगिक क्यों बनाता है?

    (A) उच्च विद्युत ऋणात्मकता के कारण कार्बन प्रबल आबंध बनाता है।
    (B) छोटे आकार के कारण कार्बन प्रबल आबंध बनाता है।
    (C) बड़े साइज़ के कारण कार्बन प्रबल आबंध बनाता है।
    (D) उच्च पूर्ण ऊष्मा (ऐन्थेल्पी) के कारण कार्बन प्रबल आबंध बनाता है।

  • The correct answer is (B) छोटे आकार के कारण कार्बन प्रबल आबंध बनाता है।
  • 14. धातुओं के संबंध में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन गलत है?

    (A) कुछ धातुओं को पीटकर पतली चादर बनाया जा सकता है। इस गुणधर्म को आघातवर्ध्यता कहा जाता है।
    (B) सीसा (Lead) और पारा तुलनात्मक रूप से ऊष्मा के सुचालक होते हैं।
    (C) धातुओं को खींचकर पतले तारों का रूप दिया जाता है।
    (D) धातुएं ऊष्मा की सुचालक होती है।

  • The correct answer is (B) सीसा (Lead) और पारा तुलनात्मक रूप से ऊष्मा के सुचालक होते हैं।
  • 15. निम्नलिखित में से कौन-सा/ कोन-से कथन सही है/हैं?
        (I) एक विद्युत धारावाही चालक चुंबक की तरह कार्य करता है।
        (II) इलेक्ट्रॉनों को चुंबकीय क्षेत्र के लंबवत ले जाने पर किसी भी बल का अनुभव नहीं होता है।  

    (A) कथन । सही है
    (B) कथन। और ।। सही हैं
    (C) कथन ॥ सही हैं
    (D) न तो कथन । और न ही ॥ सही है

  • The correct answer is (A)कथन । सही है
  • 16. कॉपर ऑक्साइड वाले बीकर में तनु हाइड्रोक्लोरिक अम्ल मिलाने पर निम्नलिखित में से किसका निर्माण होगा?

    (A) कॉपर क्लोराइड के बनने से रंगहीन विलयन बनता है।
    (B) कॉपर क्लोराइड के बनने से हरे रंग का विलयन बनता है।
    (C) कॉपर क्लोराइड के बनने से नीले-हरे रंग का विलयन बनता है।
    (D) कॉपर क्लोराइड के बनने से नीले-हरे रंग का विलयन बनता है।

  • The correct answer is (C) कॉपर क्लोराइड के बनने से नीले-हरे रंग का विलयन बनता है।
  • 17. हमारे शरीर में मस्तिष्क और रीढ़ की हड्डी मिलकर निम्नलिखित का निर्माण करते हैं

    (A) उपरीभाग का त़ंत्रिकातंत्र
    (B) अंत: स्रावी प्रणाली
    (C) केंद्रीय तंत्रिका तंत्र
    (D) स्वतंत्र तंत्रिका प्रणाली

  • The correct answer is (C) केंद्रीय तंत्रिका तंत्र
  • 18. रदरफोर्ड के परमाणु मॉडल के बारे में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन गलत है?

    (A) परमाणु में एक थन आवेशित केंद्र होता है, जिसे नाभिक कहते हैं।
    (B) नाभिक का आकार परमाणु के आकार की तुलना में बहुत छोटा होता है।
    (C) इलेक्ट्रॉन नाभिक के चारों ओर दीर्घ वृत्ताकार पथ में परिक्रमा करते हैं।
    (D) इलेक्ट्रॉन नाभिक के चारों ओर वृत्ताकार पथ में परिक्रमा करते हैं।

  • The correct answer is (C) इलेक्ट्रॉन नाभिक के चारों ओर दीर्घ वृत्ताकार पथ में परिक्रमा करते हैं।
  • 19. कौन-सा अंगक केवल पादप कोशिकाओं में पाया जाता है??

    (A) हरित लवक
    (B) केन्द्रक
    (C) तारककाय
    (D) सूत्रकानिका

  • The correct answer is (A) हरित लवक
  • 20. किस विभाग के आपदा प्रबंधन प्रभाग ने अगस्त 2024 में ‘आपदा प्रबंधन में अनुभव साझेदारी और क्षमता सृजन’ पर सम्मेलन का आयोजन किया?

    (A) राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन संस्थान (NIDM)
    (B) संचार मंत्रालय
    (C) राष्ट्रीय आपदा मोचन बत (NDRF)
    (D) दूरसंधार विभाग (DT

  • The correct answer is (D) दूरसंधार विभाग (DT
  • 21. भ्रष्टाचार बोध सूचकांक (CPI) में भारत की रैंक 2022 में_______से सुधरकर 2023 में______हो गई है।

    (A) 85 ; 93
    (B) 93 ; 85
    (C) 40 ; 39
    (D) 85 ; 40

  • The correct answer is (A) 85 ; 93
  • 22. ताप (heating) का विसरण की दर पर क्या प्रभाव पड़ता है?

    (A) यह तापमान बढ़ने के साथ बढ़ता है
    (B) इसमें पहले वृद्धि होती है और फिर कुछ समय पश्चात कमी हो जाती है।
    (C) विसरण की दर पर ताप का कोई प्रभाव नहीं पड़ता है।
    (D) तापमान बढ़ने के साथ यह घटता जाता है

  • The correct answer is (A) यह तापमान बढ़ने के साथ बढ़ता है
  • 23. निम्नलिखित में से किसमें क्लोरोफ्लोरोकार्बन (CFCs) का उपयोग नहीं किया जाता है?

    (A) रेफ्रिजरेटर (Rafrigerators)
    (B) अग्नि शामक (Fire extinguishers)
    (C) एरोसोल स्प्रे (Aerosol sprays)
    (D) ग्राइंडर (Grinders)

  • The correct answer is (B) अग्नि शामक (Fire extinguishers)
  • 24. 5 वोल्ट के विभवांतर में 10 कूलॉम के आवेश को गतिमान करने में किया गया कार्य__________है।

    (A) 50 जूल
    (B) 20 जूल
    (C) 5 जूल
    (D) 2 जूल

  • The correct answer is (A) 50 जूल
  • 25. 2024 में, किस कंपनी ने भारत में AI स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए iCreate के साथ एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए?

    (A) इंफोसिस (Infosys)
    (B) मेटा (Meta)
    (C) गूगल (Google)
    (D) माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft)

  • The correct answer is (D) माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft)
  • 26. गोलीय दर्पण द्वारा उत्पन्न आवर्धन__________के बराबर होता है।

    (A) वस्तु की दूरी × प्रतिबिम्ब की दूरी
    (B) वस्तु की दूरी / प्रतिबिम्ब की दूरी
    (C) प्रतिबिम्ब की ऊंचाई × वस्तु की ऊंचाई
    (D) प्रतिबिम्ब की ऊंचाई / वस्तु की ऊंचाई

  • The correct answer is (D) प्रतिबिम्ब की ऊंचाई / वस्तु की ऊंचाई
  • 27. वर्ष 2023 में विराट कोहली पर विजय लोकपल्ली द्वारा लिखी जाने वाली पुस्तक______________है।

    (A) ड्राईवेन: द विराट कोहली स्टोरी (रीवाइस्ड एंड अपडेटेड वर्ल्ड कप एडिशन) [(Driven: The Virat Kohli Story (Revised and Updated World Cup Edition)]
    (B) द कवर ड्राईवः द विराट कोहली स्टोरी (रीवाइस्ड एंड अपडेटेड वर्ल्ड कप एडिशन) [The Cover Drive: The Virat Kohli Story (Revised and Updated World Cup Edition)]
    (C) द कवर शॉटः द विराट कोहली स्टोरी (रीवाइस्ड एंड अपडेटेड वर्ल्ड कप एडिशन) [The Cover Shot: The Virat Kohli Story (Revised and Updated World Cup Edition)]
    (D) द स्ट्रेट ड्राईवः द विराट कोहली स्टोरी (रीवाइस्ड एंड अपडेटेड वर्ल्ड कप एडिशन) [The Straight Drive: The Virat Kohli Story (Revised and Updated World Cup Edition)]

  • The correct answer is (A) ड्राईवेन: द विराट कोहली स्टोरी (रीवाइस्ड एंड अपडेटेड वर्ल्ड कप एडिशन) [(Driven: The Virat Kohli Story (Revised and Updated World Cup Edition)]
  • 28. निम्नलिखित में से कौन-सा/कौन-से कथन ऊर्जा संरक्षण के नियम को संदर्भित करता है/करते हैं?
        (I) ऊर्जा को एक रूप से दूसरे रूप में परिवर्तित किया जा सकता है।
        (II) ऊर्जा का न तो निर्माण किया जा सकता है और न ही इसे नष्ट किया जा सकता है।  

    (A) कथन । और ॥ दोनों कथन सही हैं
    (B) न तो कथन । और न ही ॥ सही है
    (C) कथन । सही हैं
    (D) कथन ॥ सही है

  • The correct answer is (A)कथन । और ॥ दोनों कथन सही हैं
  • 29. कोशिका के तरल पदार्थ के लिए ‘प्रोटोप्लाज्म’ शब्द किसने गढ़ा था?

    (A) पर्किन्जे (Purkinje)
    (B) रॉबर्ट हुक (Robert Hooke)
    (C) रॉबर्ट ब्राउन (Robert Brown)
    (D) बिर्चा (Virchow)

  • The correct answer is (A) पर्किन्जे (Purkinje)
  • 30. किसी विलयन के कणों का साइज़ कितना होता है?

    (A) व्यास में 28 nm से छोटा
    (B) व्यास में 1 nm से छोटा
    (C) व्यास में 52 nm से छोटा
    (D) व्यास में 100 nm से छोटा

  • The correct answer is (B) व्यास में 1 nm से छोटा

  • _

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *