SSC CGL Tier-1 PYQ (14-07-2023/ Shift 1)

SSC CGL Tier-1 PYQ (14-07-2023/ Shift 2)

SSC CGL Tier-1 PYQ (14-07-2023/ Shift 1)

1. ‘टाइगर लीजन’ या ‘फ्री इंडिया लीजन’ के संस्थापक कौन थे ?

(A) लाला हरदयाल
(B) सुभाष चंद्र बोस
(C) सोहन सिंह भखना
(D) विनायक दामोदर सावरकर

  • The correct answer is (B) सुभाष चंद्र बोस
  • 2. अचल पूँजी के उपभोग को किस रूप में भी जाना जाता है?

    (A) मूल्यह्रास
    (B) निवल निवेश
    (C) सकल निवेश
    (D) मूल्यवृद्धि

  • The correct answer is (A) मूल्यह्रास
  • 3. भारतीय लेखा परीक्षा और लेखा विभाग का प्रशासनिक प्रमुख कौन होता है ?

    (A) महानिदेशक
    (B) नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक
    (C) महालेखाकार
    (D) प्रधान महालेखाकार

  • The correct answer is (B) नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक
  • 4. 2018 में गूगल डूडल ने मृणालिनी साराभाई का 100वां जन्मदिन मनाया। वह निम्नलिखित में से किस नृत्य शैली की प्रतिपादक हैं ?

    (A) कुचिपुड़ी और भरतनाट्यम
    (B) भरतनाट्यम और कथकली
    (C) यक्षगान
    (D) ओडिसी और कत्थक

  • The correct answer is (B) भरतनाट्यम और कथकली
  • 5. निम्नलिखित में से कौन-सा संगीतकार संगीत वाद्य यंत्र सितार पर अपनी महारत के लिए लोकप्रिय है?

    (A) विलायत खाँ
    (B) अमजद अली खान
    (C) बहादुर खान
    (D) अली अकबर खाँ

  • The correct answer is (A) विलायत खाँ
  • 6. एक प्रजनन रणनीति का नाम बताइए, जिसमें परजीवी एक ही प्रजाति या विभिन्न प्रजातियों के अन्य जीवों की देखभाल का लाभ उठाते हैं, जिससे वे अपने बच्चों को पाल सकें।

    (A) क्लैप्टो परजीविता
    (B) प्रतिस्पर्धी परजीविता
    (C) लैंगिक परजीविता
    (D) शाव परजीविता

  • The correct answer is (D) शाव परजीविता
  • 7. ब्रह्मांड की स्थिर अवस्था की संकल्पना के बारे में किस वैज्ञानिक ने विचार किया था?

    (A) हेरोल्ड जेफरी
    (B) ऍडविन हबल
    (C) पियरे साइमन लाप्लास
    (D) फ्रेड हॉयल

  • The correct answer is (D) फ्रेड हॉयल
  • 8. वैदिक आर्य सप्त-सिंधु नामक क्षेत्र में रहते थे, जिसका अर्थ सात नदियों द्वारा अपवाहित क्षेत्र है। सात नदियों में से एक झेलम नदी है। इसका प्राचीन नाम क्या था ?

    (A) परुषणी
    (B) विपाशा
    (C) अस्किनी
    (D) वितस्ता

  • The correct answer is (D) वितस्ता
  • 9. भारत में अंग्रेजों द्वारा शुरू की गई राजस्व संग्रह की रैयतवाड़ी व्यवस्था ______________ पर आधारित थी।

    (A) माल्थस के लगान सिद्धांत
    (B) स्मिथ के लगान सिद्धांत
    (C) रिकार्ड के लगान सिद्धांत
    (D) मार्क्स के लगान सिद्धांत

  • The correct answer is (D) रिकार्ड के लगान सिद्धांत
  • 10. भरतनाट्यम दक्षिण भारत के धार्मिक विषयों और ______________ के आध्यात्मिक विचारों को व्यक्त करता है।

    (A) जैन धर्म
    (B) शैव धर्म
    (C) सूफीवाद
    (D) बुद्ध धर्म

  • The correct answer is (B) शैव धर्म
  • 11. निम्नलिखित में से कौन-सा त्योहार ‘टाई ऑफ प्रोटेक्शन’ शब्द से जुड़ा है ?

    (A) रक्षाबंधन
    (B) करवा चौथ
    (C) छठ पूजा
    (D) वैसाखी

  • The correct answer is (A) रक्षाबंधन
  • 12. भारतीय संविधान के निम्नलिखित में से कौन-से अनुच्छेद नागरिकता से संबंधित हैं ?

    (A) अनुच्छेद 5 से 11
    (B) अनुच्छेद 2 से 4
    (C) अनुच्छेद 25 से 31
    (D) अनुच्छेद 15 से 21

  • The correct answer is (A) अनुच्छेद 5 से 11
  • 13. एकल के लिए बैडमिंटन कोर्ट की लंबाई कितनी होती है ?

    (A) 13.55 मी.
    (B) 13.40 मी.
    (C) 13.44 मी.
    (D) 14 मी.

  • The correct answer is (B) 13.40 मी.
  • 14. 1901 में ‘विलयनों में रासायनिक गतिकी और परासरणी दाब के नियमों की खोज द्वारा प्रदान की गई असाधारण सेवाओं की पहचान’ के लिए नोबेल पुरस्कार किसे दिया गया था ?

    (A) हेनरी मोइसान
    (B) हरमन एमिल फिशर
    (C) स्वांते ऑगस्ट अरहेनियस
    (D) जैकब्स हेनरिक्स वैन ‘टी हॉफ

  • The correct answer is (D) जैकब्स हेनरिक्स वैन ‘टी हॉफ
  • 15. निम्नलिखित में से किसका उपयोग लार्ज हैड्रोन कोलाइडर (LHC) और MRI स्कैनर तथा NMR स्पेक्ट्रोमीटर में अतिचालक चुम्बकों के लिए शीतलन माध्यम के रूप में किया जाता है ?

    (A) क्लोरीन
    (B) नियॉन
    (C) हीलियम
    (D) आर्गन

  • The correct answer is (C) हीलियम
  • 16. निम्नलिखित में से कौन-सा राज्य तापी बेसिन का हिस्सा नहीं है ?

    (A) राजस्थान
    (B) महाराष्ट्र
    (C) गुजरात
    (D) मध्य प्रदेश

  • The correct answer is (A) राजस्थान
  • 17. किस वर्ष औद्योगिक नीति में अति लघु उद्योग/इकाई के लिए निवेश सीमा बढ़ाकर 2 लाख रु. की गई ?

    (A) 1980
    (B) 1977
    (C) 1991
    (D) 1956

  • The correct answer is (A) 1980
  • 18. चोल प्रशासन में ___________गाँवों में सदन होती थी, जो मुख्य रूप से ब्राह्मणों द्वारा बसाई गई थी।

    (A) नागराम
    (B) सभा
    (C) उर
    (D) खिल्प

  • The correct answer is (B) सभा

  • _

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *