SSC CGL Tier-1 PYQ (14-07-2023/ Shift 1)
1. ‘टाइगर लीजन’ या ‘फ्री इंडिया लीजन’ के संस्थापक कौन थे ?
(A) लाला हरदयाल
(B) सुभाष चंद्र बोस
(C) सोहन सिंह भखना
(D) विनायक दामोदर सावरकर
Correct Answer!
Incorrect Answer!
2. अचल पूँजी के उपभोग को किस रूप में भी जाना जाता है?
(A) मूल्यह्रास
(B) निवल निवेश
(C) सकल निवेश
(D) मूल्यवृद्धि
Correct Answer!
Incorrect Answer!
3. भारतीय लेखा परीक्षा और लेखा विभाग का प्रशासनिक प्रमुख कौन होता है ?
(A) महानिदेशक
(B) नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक
(C) महालेखाकार
(D) प्रधान महालेखाकार
Correct Answer!
Incorrect Answer!
4. 2018 में गूगल डूडल ने मृणालिनी साराभाई का 100वां जन्मदिन मनाया। वह निम्नलिखित में से किस नृत्य शैली की प्रतिपादक हैं ?
(A) कुचिपुड़ी और भरतनाट्यम
(B) भरतनाट्यम और कथकली
(C) यक्षगान
(D) ओडिसी और कत्थक
Correct Answer!
Incorrect Answer!
5. निम्नलिखित में से कौन-सा संगीतकार संगीत वाद्य यंत्र सितार पर अपनी महारत के लिए लोकप्रिय है?
(A) विलायत खाँ
(B) अमजद अली खान
(C) बहादुर खान
(D) अली अकबर खाँ
Correct Answer!
Incorrect Answer!
6. एक प्रजनन रणनीति का नाम बताइए, जिसमें परजीवी एक ही प्रजाति या विभिन्न प्रजातियों के अन्य जीवों की देखभाल का लाभ उठाते हैं, जिससे वे अपने बच्चों को पाल सकें।
(A) क्लैप्टो परजीविता
(B) प्रतिस्पर्धी परजीविता
(C) लैंगिक परजीविता
(D) शाव परजीविता
Correct Answer!
Incorrect Answer!
7. ब्रह्मांड की स्थिर अवस्था की संकल्पना के बारे में किस वैज्ञानिक ने विचार किया था?
(A) हेरोल्ड जेफरी
(B) ऍडविन हबल
(C) पियरे साइमन लाप्लास
(D) फ्रेड हॉयल
Correct Answer!
Incorrect Answer!
8. वैदिक आर्य सप्त-सिंधु नामक क्षेत्र में रहते थे, जिसका अर्थ सात नदियों द्वारा अपवाहित क्षेत्र है। सात नदियों में से एक झेलम नदी है। इसका प्राचीन नाम क्या था ?
(A) परुषणी
(B) विपाशा
(C) अस्किनी
(D) वितस्ता
Correct Answer!
Incorrect Answer!
9. भारत में अंग्रेजों द्वारा शुरू की गई राजस्व संग्रह की रैयतवाड़ी व्यवस्था ______________ पर आधारित थी।
(A) माल्थस के लगान सिद्धांत
(B) स्मिथ के लगान सिद्धांत
(C) रिकार्ड के लगान सिद्धांत
(D) मार्क्स के लगान सिद्धांत
Correct Answer!
Incorrect Answer!
10. भरतनाट्यम दक्षिण भारत के धार्मिक विषयों और ______________ के आध्यात्मिक विचारों को व्यक्त करता है।
(A) जैन धर्म
(B) शैव धर्म
(C) सूफीवाद
(D) बुद्ध धर्म
Correct Answer!
Incorrect Answer!
11. निम्नलिखित में से कौन-सा त्योहार ‘टाई ऑफ प्रोटेक्शन’ शब्द से जुड़ा है ?
(A) रक्षाबंधन
(B) करवा चौथ
(C) छठ पूजा
(D) वैसाखी
Correct Answer!
Incorrect Answer!
12. भारतीय संविधान के निम्नलिखित में से कौन-से अनुच्छेद नागरिकता से संबंधित हैं ?
(A) अनुच्छेद 5 से 11
(B) अनुच्छेद 2 से 4
(C) अनुच्छेद 25 से 31
(D) अनुच्छेद 15 से 21
Correct Answer!
Incorrect Answer!
13. एकल के लिए बैडमिंटन कोर्ट की लंबाई कितनी होती है ?
(A) 13.55 मी.
(B) 13.40 मी.
(C) 13.44 मी.
(D) 14 मी.
Correct Answer!
Incorrect Answer!
14. 1901 में ‘विलयनों में रासायनिक गतिकी और परासरणी दाब के नियमों की खोज द्वारा प्रदान की गई असाधारण सेवाओं की पहचान’ के लिए नोबेल पुरस्कार किसे दिया गया था ?
(A) हेनरी मोइसान
(B) हरमन एमिल फिशर
(C) स्वांते ऑगस्ट अरहेनियस
(D) जैकब्स हेनरिक्स वैन ‘टी हॉफ
Correct Answer!
Incorrect Answer!
15. निम्नलिखित में से किसका उपयोग लार्ज हैड्रोन कोलाइडर (LHC) और MRI स्कैनर तथा NMR स्पेक्ट्रोमीटर में अतिचालक चुम्बकों के लिए शीतलन माध्यम के रूप में किया जाता है ?
(A) क्लोरीन
(B) नियॉन
(C) हीलियम
(D) आर्गन
Correct Answer!
Incorrect Answer!
16. निम्नलिखित में से कौन-सा राज्य तापी बेसिन का हिस्सा नहीं है ?
(A) राजस्थान
(B) महाराष्ट्र
(C) गुजरात
(D) मध्य प्रदेश
Correct Answer!
Incorrect Answer!
17. किस वर्ष औद्योगिक नीति में अति लघु उद्योग/इकाई के लिए निवेश सीमा बढ़ाकर 2 लाख रु. की गई ?
(A) 1980
(B) 1977
(C) 1991
(D) 1956
Correct Answer!
Incorrect Answer!
18. चोल प्रशासन में ___________गाँवों में सदन होती थी, जो मुख्य रूप से ब्राह्मणों द्वारा बसाई गई थी।
(A) नागराम
(B) सभा
(C) उर
(D) खिल्प
Correct Answer!
Incorrect Answer!
Note:— Current Affairs questions have been skipped as they are not relevant at this time. समसामयिकी के प्रश्नों को छोड़ दिया गया है क्योंकि वे इस समय प्रासंगिक नहीं हैं। |
_