SSC CGL Tier-1 PYQ (14-07-2023/ Shift 2)

SSC CGL Tier-1 PYQ (14-07-2023/ Shift 2)

SSC CGL Tier-1 PYQ (14-07-2023/ Shift 2)

1. लाइनस कार्ल पॉलिंग को ‘रासायनिक आबंध की प्रकृति और जटिल पदार्थों की संरचना की व्याख्या के लिए इसके अनुप्रयोग के क्षेत्र में उनके शोध’ के लिए रसायन विज्ञान में नोबेल पुरस्कार कब मिला था?

(A) 1950
(B) 1958
(C) 1954
(D) 1956

  • The correct answer is (C) 1954
  • 2. न्यायाधीशों को एक उच्च न्यायालय से दूसरे उच्च न्यायालय में स्थानांतरित करने का अधिकार किसके पास है ?

    (A) भारत के राष्ट्रपति
    (B) सर्वोच्च न्यायालय के वरिष्ठतम न्यायाधीश
    (C) भारत के कानून मंत्री
    (D) भारत के मुख्य न्यायाधीश

  • The correct answer is (A) भारत के राष्ट्रपति
  • 3. भारत के गणतंत्र दिवस समारोह में लगातार किन दो वर्षों में कोई मुख्य अतिथि नहीं आया ?

    (A) 2019 और 2020
    (B) 2020 और 2021
    (C) 2018 और 2019
    (D) 2021 और 2022

  • The correct answer is (D) 2021 और 2022
  • 4. _______ हवा, प्रकाश, नमी या भोजन को खराब करने वाली जीवाण्विक क्रिया के संपर्क में आने पर वसा और तेलों के पूर्ण या अपूर्ण ऑक्सीकरण या जल-अपघटन की प्रक्रिया है।

    (A) स्वतः अपचयन
    (B) विकृति गंधन
    (C) स्वतः ऑक्सीकरण
    (D) हाइड्रोजन

  • The correct answer is (B) विकृति गंधन
  • 5. एक तत्व X की परमाणु संख्या क्या होगी जो आवर्त 2 और समूह 17 में उपस्थित है ?

    (A) 7
    (B) 8
    (C) 10
    (D) 9

  • The correct answer is (B) 8
  • 6. निम्नलिखित में से किसकी स्थापना 1875 में बंबई में हुई थी ?

    (A) अलीगढ़ आंदोलन
    (B) सत्यशोधक समाज
    (C) आर्य समाज
    (D) ब्रह्म समाज

  • The correct answer is (C) आर्य समाज
  • 7. उत्तर-पश्चिम भारत में पठानों ने किसके नेतृत्व में लाल कुर्ती (रेड शर्ट) के नाम से मशहूर ‘खुदाई खिदमतगार’ संस्था की स्थापना की थी ?

    (A) खान अब्दुल गफ्फार खान
    (B) हसरत मोहानी
    (C) एम.ए. अंसारी
    (D) मोहम्मद अली

  • The correct answer is (A) खान अब्दुल गफ्फार खान
  • 8. फिशर के मात्रा सिद्धांत को उनके द्वारा____________के रूप में दिए गए प्रसिद्ध समीकरण के माध्यम से समझाया गया है।

    (A) MT = PV
    (B) MP = VT
    (C) MV=PT
    (D) PV=MV

  • The correct answer is (C) MV=PT
  • 9. निम्नलिखित में से कौन-सा विकल्प भारतीय संविधान में ‘रिपब्लिक (गणतंत्र)’ शब्द का अर्थ बताता है ?

    (A) मनोनीत प्रमुख
    (B) अधीनस्थ प्रमुख
    (C) निर्वाचित प्रमुख
    (D) वंशानुगत प्रमुख

  • The correct answer is (C) निर्वाचित प्रमुख
  • 10. ‘मृच्छकटिका’ नाटक निम्नलिखित में से किसने लिखा था ?

    (A) अमरसिम्हा
    (B) शूद्रक
    (C) कालीदास
    (D) भाष

  • The correct answer is (B) शूद्रक
  • 11. आधुनिक औद्योगिक प्रणाली के उदय से पहले भारतीय निर्यात में मुख्य रूप से निर्माण शामिल थे। जैसे-

    (A) सूती और रेशमी वस्त्र
    (B) हल्की मशीनरी
    (C) इलेक्ट्रिकल्स
    (D) रसायन

  • The correct answer is (A) सूती और रेशमी वस्त्र
  • 12. __________का दासकथिया नृत्य ऐतिहासिक और पौराणिक कथाओं (घटनाओं) को चित्रित करते हुए दो पुरुषों द्वारा किया जाने वाला आदिवासी नृत्य है।

    (A) गुजरात
    (B) गोवा
    (C) ओडिशा
    (D) उत्तर प्रदेश

  • The correct answer is (C) ओडिशा
  • 13. निम्नलिखित में से कौन-सा लाल शैवाल है ?

    (A) लिवरवॉर्ट
    (B) फियोफाइसी
    (C) रोडोफाइसी
    (D) क्लोरोफाइसी

  • The correct answer is (C) रोडोफाइसी
  • 14. शकूर खान और पंडित राम नारायण जैसे संगीतकारों ने निम्नलिखित में से कौन-सा वाद्य यंत्र बजाया ?

    (A) शहनाई
    (B) वीणा
    (C) गिटार
    (D) सारंगी

  • The correct answer is (D) सारंगी
  • 15. निम्नलिखित में से हिमालय के किस उप-खंड में कंचनजंगा पर्वत स्थित है ?

    (A)अरुणाचल हिमालय
    (B) कश्मीर हिमालय
    (C) दार्जिलिंग और सिक्किम हिमालय
    (D) हिमाचल और उत्तरांचल हिमालय

  • The correct answer is (C) दार्जिलिंग और सिक्किम हिमालय
  • 16. 1528 में चंदेरी के युद्ध में निम्नलिखित में से किसकी हार हुई थी ?

    (A) शेरशाह सूरी
    (B) सिकंदर लोदी
    (C) मेदिनी राय
    (D) बाबर

  • The correct answer is (C) मेदिनी राय
  • 17. के.ए. नजीब बनाम भारत संघ का मामला निम्नलिखित में से किस अनुच्छेद के तहत् अधिकारों के उल्लंघन से संबंधित है ?

    (A) अनुच्छेद-21
    (B) अनुच्छेद-16
    (C) अनुच्छेद-19
    (D) अनुच्छेद-14

  • The correct answer is (A) अनुच्छेद-21
  • 18. निम्नलिखित में से कौन-सी भाषा तिब्बती-बर्मी भाषा परिवार से संबंधित है ?

    (A) तुलु
    (B) असमिया
    (C) उड़िया
    (D) त्रिपुरी

  • The correct answer is (D) त्रिपुरी

  • _

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *