SSC MTS 2024 PYQ (01-10-2024/ Shift 1)

SSC MTS 2024 PYQ

SSC MTS 2024 PYQ (01-10-2024/ Shift 1)

1. गोवा का निम्नलिखित में से कौन-सा नृत्य पुर्तगालियों पर मराठा योद्धाओं की जीत का जश्न मनाने के लिए किया जाता है?

(A) घोडेमोदनी (Ghodemodni
(B) गौफ (Goff)
(C) जेम्मादो (Zemmado)
(D) मोरुलेम (Morulem)

  • The correct answer is (A) घोडेमोदनी (Ghodemodni)
  • 2. कर्नाटक में बीदर किला (Bidar Fort) आकार में अनियमित रूप से _________ है।

    (A) समांतर असम चतुर्भुजाकार (rhomboid)
    (B) वर्गाकार (square)
    (C) वृत्ताकार (circular)
    (D) आयताकार (rectangular)

  • The correct answer is (A) समांतर असम चतुर्भुजाकार (rhomboid)
  • 3. हर साल हॉर्नबिल महोत्सव (Hornbill festival) निम्नलिखित में से किस राज्य में मनाया जाता है?

    (A) नागालैंड
    (B) त्रिपुरा
    (C) सिक्किम
    (D) गोवा

  • The correct answer is (A) नागालैंड
  • 4. भारतीय क्रिकेटर सौरव गांगुली ने किस स्टेडियम में अपनी टी-शर्ट उतारकर लहरायी थी?

    (A) केप टाउन स्टेडियम, दक्षिण अफ्रीका
    (B) पर्थ स्टेडियम, ऑस्ट्रेलिया
    (C) मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड, ऑस्ट्रेलिया
    (D) लॉर्डस स्टेडियम, इंग्लैंड

  • The correct answer is (D) लॉर्डस स्टेडियम, इंग्लैंड
  • 5. कौन-सी संगीत जोड़ी बनारस घराने की ख्याल गायन वंशावली का हिस्सा है?

    (A) राजन और साजन मिश्रा
    (B) सलामत अली और नजाकत अली खान
    (C) संध्या और प्रसून बनजीं
    (D) सुभान कासिम और सुभान बाब

  • The correct answer is (A) राजन और साजन मिश्रा
  • 6. मुगल बादशाह बाबर ________ सूफी सिलसिला (Sufi Silsila) का अनुयायी था।

    (A) कादरी (Qadri)
    (B) चिश्ती (Chisti)
    (C) सुहरावर्दी (Suhrawardi)
    (D) नक्शबंदी (Naqshbandi)

  • The correct answer is (D) नक्शबंदी (Naqshbandi)
  • 7. निम्नलिखित में से कौन सा उपन्यास अरविंद अडिग (Aravind Adiga) द्वारा नहीं लिखा गया है?

    (A) द व्हाइट टाइगर (The White Tiger)
    (B) सिलेक्शन डे (Selection Day)
    (C) लास्ट मेन इन टावर (Last Man in Tower)
    (D) दी इंग्लिश टीचर (The English Teacher)

  • The correct answer is (D) दी इंग्लिश टीचर (The English Teacher)
  • 8. सामान्यतः, घाटे को एक __________ संकल्पना माना जाता है।

    (A) सार्थक (margin)
    (B) प्रवाह (flow)
    (C) स्टॉक (stock)
    (D) अधिशेष (surplus)

  • The correct answer is (B) प्रवाह (flow)
  • 9. संसद रत्न पुरस्कार 2023 में, निम्नलिखित में से किसे डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार (Dr. APJ Abdul Kalam Lifetime Achievement Award) प्राप्त हुआ?

    (A) टीके रंगराजन
    (B) नागेंद्र सिंह
    (C) लक्ष्मीनारायण यादव
    (D) एचडी देवेगौड़ा

  • The correct answer is (A) टीके रंगराजन
  • 10. राष्ट्रीय न्यायिक आयोग विधेयक, जो राष्ट्रीय न्यायिक आयोग के माध्यम से न्यायाधीशों की नियुक्ति को विनियमित करने के लिए एक निजी सदस्य विधेयक है, राज्यसभा में कब पेश किया गया था?

    (A) दिसंबर 2022
    (B) मार्च 2022
    (C) जुलाई 2023
    (D) अगस्त 2023

  • The correct answer is (A) दिसंबर 2022
  • 11. पीएम-स्वनिधि योजना (2020) भारत सरकार के किस मंत्रालय द्वारा संचालित है?

    (A) आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय
    (B) वित्त मंत्रालय
    (C) ग्रामीण विकास मंत्रालय
    (D) श्रम एवं रोजगार मंत्रालय

  • The correct answer is (A) आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय
  • 12. आई.सी.सी. टी-20 विश्व कप 2021 टूर्नामेंट में भारतीय मैच रेफरी कौन थे?

    (A) जवागल श्रीनाथ
    (B) राहुल द्रविड़
    (C) सुनील गावस्कर
    (D) वेंकटेश प्रसाद

  • The correct answer is (A) जवागल श्रीनाथ
  • 13. भारतीय संविधान में सार्वभौमिक वयस्क मताधिकार ____________ की आयु से भारतीय नागरिकों पर लागू होता है।

    (A) 21 वर्ष
    (B) 17 वर्ष
    (C) 18 वर्ष
    (D) 22 वर्ष

  • The correct answer is (C) 18 वर्ष
  • 14. निम्नलिखित में से किस आयु वर्ग को भारत में कार्यशील जनसंख्या या कार्यशील आयु माना जाता है?

    (A) 0-60 वर्ष
    (B) 25-65 वर्ष
    (C) 15-40 वर्ष
    (D) 15-59 वर्ष

  • The correct answer is (D) 15-59 वर्ष
  • 15. भारतीय निर्वाचन आयोग द्वारा मान्यता प्राप्त एक पार्टी जो चार लोकसभा सीटें जीतने के अलावा लोकसभा अथवा चार या उससे अधिक राज्यों में विधानसभा (Legislative Assembly) के आम चुनाव में कुल वोटों का कम से कम __________ वोट हासिल करती है, उसे राष्ट्रीय पार्टी कहा जाता है।

    (A) तीन प्रतिशत
    (B) आठ प्रतिशत
    (C) छः प्रतिशत
    (D) एक प्रतिशत

  • The correct answer is (C) छः प्रतिशत
  • 16. बावड़ियों (Bawris) का उपयोग पारंपरिक रूप से __________ के लिए किया जाता है।

    (A) उपयोगी खनिज प्राप्त करने
    (B) कचरा इकट्ठा करने
    (C) जल भंडारण एवं पुनर्भरण
    (D) पेट्रोलियम तेल प्राप्त करने

  • The correct answer is (C) जल भंडारण एवं पुनर्भरण
  • 17. निम्नलिखित में से किसने मौर्य काल की ब्राह्मी लिपि का कूटवाचन (deciphered) किया?

    (A) रखाल दास बनर्जी (Rakhal Das Banerji)
    (B) हर्बर्ट होपरिस्ली (Herbert Hope Risley)
    (C) जेम्स मिल (James Mill)
    (D) जेम्स प्रिंसेप (James Prinsep)

  • The correct answer is (D) जेम्स प्रिंसेप (James Prinsep)
  • 18. CH3-(CH2)18-CH3 का आईयूपीएसी (IUPAC) नाम,_____________ है।

    (A) डेकेन (decane)
    (B) इकोसेन (icosane)
    (C) ट्राईकॉन्टेन (triacontane)
    (D) डोडेकेन (dodecane)

  • The correct answer is (B) इकोसेन (icosane)
  • 19. सैलामेंडर (salamander) और घरेलू छिपकली के बीच उनके वासस्थल के अलावा अंतर का एक ओर आधार निम्नलिखित में से कौन-सा हो सकता है?

    (A) अंडज (Egg-laying feature)
    (B) तीन कक्ष वाला हृदय (Three-chambered heart)
    (C) त्वचा पर शल्क (Scales on the skin)
    (D) अनियततापी (Cold-blood)

  • The correct answer is (C) त्वचा पर शल्क (Scales on the skin)
  • 20. फरवरी 1947 में लॉर्ड वेवेल (Lord Wavell) के स्थान पर भारत का वाइसरॉय किसे नियुक्त किया गया था?

    (A) लॉर्ड लिनलिथगो
    (B) लॉर्ड माउंटबेटन
    (C) लॉर्ड इर्विन
    (D) लॉर्ड विलिंग्डन

  • The correct answer is (B) लॉर्ड माउंटबेटन
  • 21. भारतीय मौसम विज्ञान के अनुसार, निम्नलिखित में से कौन-सी ऋतु भारत में आने वाली ऋतु नहीं है?

    (A) भूमध्यरेखीय ऋतु (Equatorial season)
    (B) दक्षिणपश्चिमी मानसून ऋतु (The southwest monsoon season)
    (C) गर्म मौसम की ऋतु (The hot weather season)
    (D) ठण्डे मौसम की ऋतु (The cold weather season)

  • The correct answer is (A) भूमध्यरेखीय ऋतु (Equatorial season)
  • 22. एक तटीय क्षेत्र, समुद्र के पानी से भर गया और जिसके परिणामस्वरूप आस-पास के क्षेत्र में भारी नमक जमा हो गया। कुछ दिनों के बाद यह देखा गया कि कई पौधे मुरझा गए हैं। इन कथनों के आधार पर, निम्नलिखित में से कौन-सा पौधों के मुरझाने का सबसे संभावित कारण है?
    1. समुद्री जल जनित कीटाणुओं के संक्रमण से पौधे मुरझा गए।
    2. धूप के अभाव में पौधे मुरझा गए।
    3. पौधों की कोशिकाओं में जीवद्रव्यकुंचन (plasmolysis) के कारण पौधे मुरझा गए।
    4. पौधे इसलिए मुरझा गए क्योंकि उन्हें समुद्री जीवों ने खा लिया।

    (A) 2
    (B) 1
    (C) 4
    (D) 3

  • The correct answer is (D) 3
  • 23. भारत में बड़ी लाइन (broad-gauge) रेलवे नेटवर्क की लगभग चौड़ाई कितनी होती है?

    (A) 1.2 मीटर
    (B) 1.3 मीटर
    (C) 1 मीटर
    (D) 1.6 मीटर

  • The correct answer is (D) 1.6 मीटर
  • 24. निम्नलिखित में से किस अधिनियम के बाद भारत ब्रिटिश ताज के नाम से शासित होने लगा?

    (A) भारत सरकार अधिनियम, 1919
    (B) 1833 का चार्टर अधिनियम
    (C) 1853 का चार्टर अधिनियम
    (D) भारत सरकार अधिनियम, 1858

  • The correct answer is (D) भारत सरकार अधिनियम, 1858
  • 25. निम्नलिखित में से किस कथक नर्तक/नर्तकी को 2022 का पद्म श्री प्राप्त हुआ?

    (A) शोवना नारायण
    (B) शक्ति और मुक्ति मोहन
    (C) सुनयना हजारलाल अग्रवाल
    (D) कमलिनी और नलिनी अस्थाना

  • The correct answer is (A) बिहु

  • _

    SSC MTS 2024 PYQ (07-10-2024/ Shift 2)

    SSC MTS 2024 PYQ (07-10-2024/ Shift 2) 1. डप्पू नृत्य (Dappu dance) निम्नलिखित में से किस राज्य की…

    SSC MTS 2024 PYQ (07-10-2024/ Shift 1)

    SSC MTS 2024 PYQ (07-10-2024/ Shift 1) 1. हर्षवर्धन राज्यश्री की बहन का विवाह कान्यकुब्ज…

    SSC MTS 2024 PYQ (01-10-2024/ Shift 2)

    SSC MTS 2024 PYQ (01-10-2024/ Shift 2) 1. कवल वन्यजीव अभयारण्य (Kawal Wildlife Sanctuary) किस राज्य…

    SSC MTS 2024 PYQ (30-09-2024/ Shift 3)

    SSC MTS 2024 PYQ (30-09-2024/ Shift 3) 1. ‘मेगालिथ (Megalith)’ शब्द दो शब्दों से मिलकर…

    SSC MTS 2024 PYQ (30-09-2024/ Shift 2)

    SSC MTS 2024 PYQ (30-09-2024/ Shift 2) 1. निम्नलिखित क्रांतिकारियों में से कौन, जिन्हें भारत की…

    SSC MTS 2024 PYQ (30-09-2024/ Shift 1)

    SSC MTS 2024 PYQ (30-09-2024/ Shift 1) 1. 1976 में, अनुच्छेद 51A के तहत भारतीय संविधान के किस भाग में…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *