SSC MTS 2024 PYQ (01-10-2024/ Shift 2)

SSC MTS 2024 PYQ

SSC MTS 2024 PYQ (01-10-2024/ Shift 2)

1. कवल वन्यजीव अभयारण्य (Kawal Wildlife Sanctuary) किस राज्य में स्थित है?

(A) तेलंगाना
(B) महाराष्ट्र
(C) ओडिशा
(D) गुजरात

  • The correct answer is (A) तेलंगाना
  • 2. राष्ट्रीय बहुआयामी गरीबी सूचकांक 2021 के अनुसार, किस केंद्र शासित प्रदेश में गरीबों का अनुपात सबसे कम है?

    (A) लक्षद्वीप
    (B) चंडीगढ़
    (C) पुदुचेरी
    (D) दिल्ली

  • The correct answer is (C) पुदुचेरी
  • 3. भारतीय संविधान के अनुच्छेद 51A के अनुसार, मौलिक कर्तव्य (h),____________ मानववाद औरज्ञानार्जन तथा सुधार की भावना को विकसित करना है।

    (A) वैज्ञानिक दृष्टिकोण
    (B) धार्मिक दृष्टिकोण
    (C) सांस्कृतिक दृष्टिकोण
    (D) समाजशास्त्रीय दृष्टिकोण

  • The correct answer is (A) वैज्ञानिक दृष्टिकोण
  • 4. मणिपुरी शैली के किस भारतीय नर्तक/नर्तकी ने 2014 में सांस्कृतिक सद्भाव के लिए टैगोर पुरस्कार (Tagore Award for Cultural Harmony) जीता?

    (A) एलम एंदिरा देवी (Elam Endira Devi)
    (B) गुरु बिपिन सिन्हा (Guru Bipin Sinha)
    (C) निर्मला मेहता (Nirmala Mehta)
    (D) राजकुमार सिंघजीत सिंह (Rajkumar Singhajit Singh)

  • The correct answer is (D) राजकुमार सिंघजीत सिंह (Rajkumar Singhajit Singh)
  • 5. नदी विभाजन (river bifurcation) जैसी प्रक्रिया पर्यावरण के लिए मूल्यवान स्थलाकृतियाँ (landforms) बना सकती है, जो वनस्पति के विकास में सहायता करती हैं। ऐसी स्थलाकृति का एक उदाहरण है।

    (A) कैस्केड
    (B) जलज गर्तिका
    (C) V-नुमा घाटियाँ
    (D) नदी डेल्टा

  • The correct answer is (D) नदी डेल्टा
  • 6. 2023 में भारत में इंटरकॉन्टिनेंटल कप प्रतियोगिता (Intercontinental Cup event) का कौन-सा संस्करण खेला गया?

    (A) तीसरा (3rd)
    (B) दसवां (10th)
    (C) पहला (1st)
    (D) पाँचवाँ (5th)

  • The correct answer is (A) तीसरा (3rd)
  • 7. प्रसिद्ध कलाकार सितारा देवी, रोहिणी भाटे, पंडित मुन्ना लाल शुक्ला, कुमुदिनी लाखिया और उमा शर्मा द्वारा कौन-सी शास्त्रीय नृत्य शैली प्रस्तुत की जाती है?

    (A) ओडिसी
    (B) भरतनाट्यम्
    (C) कुचिपुड़ी
    (D) कथक

  • The correct answer is (D) कथक
  • 8. गैर-ध्रुवीय (Non-polar) अणुओं में _____________ होता है।

    (A) आंशिक आवेश
    (B) कोई भी द्विध्रुव आघूर्ण नहीं
    (C) तात्क्षणिक द्विध्रुव आघूर्ण
    (D) स्थायी द्विध्रुव आघूर्ण

  • The correct answer is (C) तात्क्षणिक द्विध्रुव आघूर्ण
  • 9. सूक्ष्म वित्त (microfinance) के संदर्भ में SHG में ‘S’ क्या दर्शाता है?

    (A) Social (सोशल)
    (B) Sustainable (सस्टेनेबल)
    (C) Steady (स्टीडी)
    (D) Self (सेल्फ)

  • The correct answer is (D) Self (सेल्फ)
  • 10. किन शताब्दियों के दौरान कई बौद्ध तीर्थयात्रियों और विद्वानों ने ऐतिहासिक ‘सिल्क रूट (silk route)’ पर चीन की यात्रा की?

    (A) पहली, दूसरी और तीसरी शताब्दी ईस्वी
    (B) चौथी और पाँचवीं शताब्दी ईस्वी
    (C) छठी और सातवीं शताब्दी ईस्वी
    (D) आठवीं और नौवीं शताब्दी ईस्वी

  • The correct answer is (A) पहली, दूसरी और तीसरी शताब्दी ईस्वी
  • 11. जवाहरलाल नेहरू की अध्यक्षता में अखिल बंगाल छात्र सम्मेलन (All Bengal Students Conference) कब आयोजित किया गया था?

    (A) 1939
    (B) 1920
    (C) 1928
    (D) 1934

  • The correct answer is (C) 1928
  • 12. आर्यों का सबसे प्रिय देवता निम्नलिखित में से कौन था?

    (A) पशुपतिनाथ
    (B) मरुत
    (C) अग्नि
    (D) इंद्र

  • The correct answer is (D) इंद्र
  • 13. हड़प्पा नगर नियोजन के संबंध निम्नलिखित में से कौन-सा/कौन-से कथन असत्य है/ हैं?
    1. हड़प्पा सभ्यता में प्रत्येक नगर में एक गढ़ (citadel) होता था।
    2. हड़प्पा सभ्यता में प्रत्येक नगर में एक मंदिर होता था।
    3. हड़प्पा सभ्यता में हर इमारत बलुआ पत्थर (sand stone) से बनी होती थी।

    (A) केवल 1
    (B) 2 और 3 दोनों
    (C) 1 और 2 दोनों
    (D) 1 और 3 दोनों

  • The correct answer is (B) 2 और 3 दोनों
  • 14. ___________ऐसे अग्रणी (pioneer) थे, जिन्होंने शास्त्रीय राग वादन के लिए हवाईयन स्लाइड गिटार (Hawaiian slide guitar) में बदलाव किया था।

    (A) बृज भूषण काबरा (Brij Bhushan Kabra)
    (B) कृष्णा राम चौधरी (Krishna Ram Chaudhary)
    (C) बुद्धदेव दासगुप्ता (Buddhadev Dasgupta)
    (D) पालघट रघु (Paighat Raghu)

  • The correct answer is (A) बृज भूषण काबरा (Brij Bhushan Kabra)
  • 15. भोगाली बिहू (Bhogali Bihu)’ त्योहार किस राज्य में मनाया जाता है?

    (A) गुजरात
    (B) झारखंड
    (C) छत्तीसगढ़
    (D) असम

  • The correct answer is (D) असम
  • 16. 1824 का रामोसी विद्रोह (Ramoshi Uprising) भारत के निम्नलिखित में से किस वर्तमान राज्य में हुआ था?

    (A) महाराष्ट्र
    (B) उत्तर प्रदेश
    (C) तमिलनाडु
    (D) पश्चिम बंगाल

  • The correct answer is (A) महाराष्ट्र
  • 17. भारत में फॉर्मूला E की सबसे पहली रेस का नाम क्या है, जिसे तेलंगाना सरकार के सहयोग से आयोजित किया गया था?

    (A) 2023 महिंद्रा बेंगलुरू ई-प्रिक्स (The 2023 Mahindra Bangalore E-Prix)
    (B) 2023 महिंद्रा मुंबई ई-प्रिक्स (The 2023 Mahindra Mumbai E-Prix)
    (C) 2023 ग्रीनको बुद्धा सर्किट ई-प्रिक्स (The 2023 Greenko Buddha Circuit E-Prix)
    (D) 2023 ग्रीनको हैदराबाद ई-प्रिक्स (The 2023 Greenko Hyderabad E-Prix)

  • The correct answer is (D) 2023 ग्रीनको हैदराबाद ई-प्रिक्स (The 2023 Greenko Hyderabad E-Prix)
  • 18. अक्टूबर 2023 में, महाराष्ट्र सरकार ने नांदेड़ (Nanded) में 38 मरीजों की मौत के बाद अपनी चिकित्सा प्रणाली में सुधार के लिए निम्नलिखित में से किस स्कीम की योजना बनाई?

    (A) विज़न 2035
    (B) सहकार मित्र
    (C) आयुष्मान महाराष्ट्र
    (D) आरोग्य मिशन

  • The correct answer is (A) विज़न 2035
  • 19. दिए गए विकल्पों में से कृत्रिम सूचक (synthetic indicator) का चयन कीजिए।

    (A) हल्दी (Turmeric)
    (B) लिटमस विलयन (Litmus solution)
    (C) मेथिल ऑरेंज (Methyl orange)
    (D) गोभी का रस (Cabbage juice)

  • The correct answer is (C) मेथिल ऑरेंज (Methyl orange)
  • 20. भारत के संविधान का कौन-सा अनुच्छेद विशेष रूप से राष्ट्रपति पद के लिए योग्यताओं से संबंधित है?

    (A) अनुच्छेद 60
    (B) अनुच्छेद 50
    (C) अनुच्छेद 58
    (D) अनुच्छेद 56

  • The correct answer is (C) अनुच्छेद 58
  • 21. स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (Steel Authority of India Limited – SAIL)____________ उद्योग का एक उदाहरण है।

    (A) सार्वजनिक क्षेत्र
    (B) सहकारी क्षेत्र
    (C) संयुक्त क्षेत्र
    (D) निजी क्षेत्र

  • The correct answer is (A) सार्वजनिक क्षेत्र
  • 22. सितंबर 2023 में 9वें ब्रिक्स संसदीय मंच (BRICS Parliamentary Forum) में भाग लेने के लिए संसदीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व निम्नलिखित में से किसने किया?

    (A) हरिवंश नारायण सिंह
    (B) नितिन गड़करी
    (C) ओम बिड़ला
    (D) जगदीप धनखड़

  • The correct answer is (A) हरिवंश नारायण सिंह
  • 23. निम्नलिखित में से कौन-सा विकल्प स्तंभ-A और स्तंभ-B का सही ढंग से मिलान करता है?

    स्तंभ-A
    (खाद्य घटक)
    स्तंभ-B
    (पाचन में शामिल एन्ज़ाइम)
    i. प्रोटीन a. एमिलेज़ (Amylase)
    ii. कार्बोहाइड्रेट b. लाइपेज (Lipase)
    iii. वसा c. ट्रिप्सिन (Trypsin)
    (A) i-a, ii-c, iii-b
    (B) i-c, ii-a, iii-b
    (C) i-b, ii-a, iii-c
    (D) i-a, ii-b, iii-c

  • The correct answer is (B) i-c, ii-a, iii-b
  • 24. ताजमहल का निर्माण निम्नलिखित में से किसने करवाया था?

    (A) अकबर
    (B) जहाँगीर
    (C) शाहजहाँ
    (D) बाबर

  • The correct answer is (C) शाहजहाँ
  • 25. निम्नलिखित में से किस अभिनेता की आत्मकथा का शीर्षक ‘द सब्सटेंस एंड द शैडोः एन ऑटोबायोग्राफी (The Substance And The Shadow: An Autobiography)’ है?

    (A) विनोद खन्ना
    (B) राजेश खन्ना
    (C) ऋषि कपूर
    (D) दिलीप कुमार

  • The correct answer is (D) दिलीप कुमार

  • _

    SSC MTS 2024 PYQ (07-10-2024/ Shift 2)

    SSC MTS 2024 PYQ (07-10-2024/ Shift 2) 1. डप्पू नृत्य (Dappu dance) निम्नलिखित में से किस राज्य की…

    SSC MTS 2024 PYQ (07-10-2024/ Shift 1)

    SSC MTS 2024 PYQ (07-10-2024/ Shift 1) 1. हर्षवर्धन राज्यश्री की बहन का विवाह कान्यकुब्ज…

    SSC MTS 2024 PYQ (01-10-2024/ Shift 1)

    SSC MTS 2024 PYQ (01-10-2024/ Shift 1) 1. गोवा का निम्नलिखित में से कौन-सा नृत्य पुर्तगालियों पर…

    SSC MTS 2024 PYQ (30-09-2024/ Shift 3)

    SSC MTS 2024 PYQ (30-09-2024/ Shift 3) 1. ‘मेगालिथ (Megalith)’ शब्द दो शब्दों से मिलकर…

    SSC MTS 2024 PYQ (30-09-2024/ Shift 2)

    SSC MTS 2024 PYQ (30-09-2024/ Shift 2) 1. निम्नलिखित क्रांतिकारियों में से कौन, जिन्हें भारत की…

    SSC MTS 2024 PYQ (30-09-2024/ Shift 1)

    SSC MTS 2024 PYQ (30-09-2024/ Shift 1) 1. 1976 में, अनुच्छेद 51A के तहत भारतीय संविधान के किस भाग में…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *