Bihar Current Affairs 2024 (SET – 01)
1. एशिया का सबसे बड़ा इथेनॉल फैक्ट्री भारत के किस जिले में लगाई जा रही है?
(A) पटना
(B) नालंदा
(C) मुजफ्फरपुर
(D) जमुई
Correct Answer!
Incorrect Answer!
2. 64 घंटे में एवरेस्ट बेस कैंप फतह करने वाली दूनिया की पहली महिला कौन बनी?
(A) सबिता महतो
(B) जूही कुमारी
(C) सुलेखा यादव
(D) कृतिका राज
Correct Answer!
Incorrect Answer!
3. जनवरी 2024 में नीति आयोग द्वारा जारी एक चर्चा पत्र के अनुसार पिछले 9 वर्षों में बिहार के कितने लोग बहुआयामी गरीबी से बाहर आये हैं?
(A) 2.25 करोड़
(B) 4.96 करोड़
(C) 3.77 करोड़
(D) 3.81 करोड़
Correct Answer!
Incorrect Answer!
4. नीति आयोग द्वारा 17 जुलाई 2023 को जारी राष्ट्रीय बहुआयामी गरीबी सूचकांक के अनुसार सबसे ज्यादा गरीबी किस राज्य में है?
(A) असम
(B) बिहार
(C) छत्तीसगढ़
(D) झारखंड
Correct Answer!
Incorrect Answer!
5. गया के फल्गू नदी पर बने देश के सबसे लम्बे रबर डैम (गयाजी हैम) की लम्बाई कितनी है?
(A) 411 मीटर
(B) 545 मीटर
(C) 434 मीटर
(D) 845 मीटर
Correct Answer!
Incorrect Answer!
6. भारत का पहला टिशू कल्चर लैब कहां बन रहा है?
(A) PMCH कॉलेज, पटना
(B) GBM कॉलेज,गया
(C) RBBM कॉलेज, मुजफ्फरपुर
(D) TNB कॉलेज, भागलपुर
Correct Answer!
Incorrect Answer!
7. पेरिस पैरालंपिक 2024 में बिहार के किस खिलाड़ी ने ऊँची कूद में रजत पदक हासिल किया?
(A) विजय कुमार
(B) शरद कुमार
(C) किशन कुमार
(D) राजेश शर्मा
Correct Answer!
Incorrect Answer!
8. उत्तर और दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक को विलेय करने का लक्ष्य कब तक रखा गया?
(A) नवम्बर 2025
(B) सितम्बर 2025
(C) मार्च 2025
(D) अप्रैल 2026
Correct Answer!
Incorrect Answer!
9. अक्टूबर 2024 में शुरूआत की गई मुख्यमंत्री बालिका कैंसर प्रतिरक्षण योजना के तहत किस वर्ष के बालिकाओं को मुफ्त टीकाकरण किया जायेगा?
(A) 6 से 14 वर्ष
(B) 9 से 14 वर्ष
(C) 14 से 21 वर्ष
(D) 6 से 18 वर्ष
Correct Answer!
Incorrect Answer!
10. केन्द्र सरकार ने बिहार के पीरपैंती में कितने मेगावाट बिजली उत्पादन के लिए स्वीकृति दी है?
(A) 2400 मेगावाट
(B) 3400 मेगावाट
(C) 2800 मेगावाट
(D) 3300 मेगावाट
Correct Answer!
Incorrect Answer!
11. बिहार के भू-सर्वेक्षण कार्य को कब तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है?
(A) मार्च 2026
(B) सितम्बर 2028
(C) अप्रैल 2027
(D) दिसंबर 2025
Correct Answer!
Incorrect Answer!
12. बिहार का पहला स्टोमा क्लिनिक कहां खोला गया?
(A) PMCH, पटना
(B) IGIMS, पटना
(C) AIIMS, दरभंगा
(D) SKMCH, मुजफ्फरपुर
Correct Answer!
Incorrect Answer!
13. मध्य प्रदेश के बाद मेडिकल की पढ़ाई को हिंदी में कराने वाला राज्य कौन बना?
(A) उत्तरप्रदेश
(B) राजस्थान
(C) बिहार
(D) हरियाणा
Correct Answer!
Incorrect Answer!
14. वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम द्वारा वर्ष 2024 का यंग ग्लोबल लीडर किसे घोषित किया गया?
(A) अनिल प्रकाश जोशी
(B) कत्यानी सिंह
(C) तेजस्वी यादव
(D) शरद विवेक कुमार
Correct Answer!
Incorrect Answer!