Bihar Current Affairs 2024 (SET – 02)
1. BPSC के वर्तमान अध्यक्ष कौन है?
(A) अतुल प्रसाद
(B) परमार रवि मनुभाई
(C) के. के. पाठक
(D) पीके शाही
Correct Answer!
Incorrect Answer!
2. केन्द्रीय बजट 2024-25 के अनुसार बिहार में कितने नये एक्प्रेसवे का निर्माण किया जायेगा?
(A) 02
(B) 05
(C) 04
(D) 03
Correct Answer!
Incorrect Answer!
3. भगवान शिव की 167 फीट ऊँची प्रतिमा का निर्माण कहां किया जा रहा है?
(A) पटना
(B) गया
(C) दरभंगा
(D) हाजीपुर
Correct Answer!
Incorrect Answer!
4. किस राज्य सरकार अपने सभी ग्राम पंचायत भवन में बैंक या डाक घर शाखा खोलने की घोषणा की?
(A) उत्तरप्रदेश
(B) तामिलनाडु
(C) बिहार
(D) पश्चिम बंगाल
Correct Answer!
Incorrect Answer!
5. भारतीय न्याय सहिंता के तहत सजा दिलाने में देश का पहला जिला कौन बना?
(A) पटना
(B) सारण
(C) मुजफ्फरपुर
(D) जमुई
Correct Answer!
Incorrect Answer!
6. भारत में पहली बार किस राज्य ने क्लाइमेट रेजिलिएंट और लो कार्बन डेवलपमेंट पाथवे विकसित किया?
(A) महाराष्ट्र
(B) उत्तरप्रदेश
(C) कर्नाटक
(D) बिहार
Correct Answer!
Incorrect Answer!
7. हेल्थ केयर ड्रोन का सफलता पूर्वक परीक्षण करने वाला भारत का पहला संस्थान कौन बना?
(A) AIIMS दिल्ली
(B) AIIMS पटना
(C) IGIMS पटना
(D) CGH बेंगलुरु
Correct Answer!
Incorrect Answer!
8. किस राज्य सरकार ने अपने राज्य के सभी दुधारू पशुओं की बीमा करने का निर्णय लिया है?
(A) बिहार
(B) उत्तरप्रदेश
(C) मध्यप्रदेश
(D) राजस्थान
Correct Answer!
Incorrect Answer!
9. किस नगर निगम ने भारत में पहली डिजिटल करेंसी जारी किया?
(A) गया नगर निगम
(B) पटना नगर निगम
(C) भागलपुर नगर निगम
(D) दरभंगा नगर निगम
Correct Answer!
Incorrect Answer!
10. भारत के पहले पशु विज्ञान विश्वविद्यालय की आधारशिला कहाँ रखी गई?
(A) पटना
(B) लखनऊ
(C) मुजफ्फरपुर
(D) कोलकाता
Correct Answer!
Incorrect Answer!
11. देश का पहला राज्य कौन है, जो ब्लॉक स्तर पर परिवेशी वायु गुणवत्ता की निगरानी करता है?
(A) केरल
(B) तमिलनाडु
(C) ओड़िसा
(D) बिहार
Correct Answer!
Incorrect Answer!
12. किस राज्य सरकार ने भूकंप क्लिनिक खोलने की घोषणा की?
(A) गोवा
(B) बिहार
(C) महाराष्ट्र
(D) ओड़िसा
Correct Answer!
Incorrect Answer!
13. लड़कियों और महिलाओं के लिए माहवारी स्वच्छता पर रोड मैप तैयार करने वाला भारत का पहला राज्य कौन है?
(A) केरल
(B) बिहार
(C) पश्चिम बंगाल
(D) हिमाचल प्रदेश
Correct Answer!
Incorrect Answer!
14. बच्चों के लिए भारत का पहला कैंसर अस्पताल कहाँ बनने जा रहा है?
(A) पटना
(B) बेंगलुरु
(C) चेन्नई
(D) दरभंगा
Correct Answer!
Incorrect Answer!
15. भारत में पहली बार विधिक सेवा प्राधिकार में सभी पदों पर महिला पदाधिकारी को नियुक्त करने वाला पहला राज्य कौन बना?
(A) केरल
(B) तेलंगाना
(C) त्रिपुरा
(D) बिहार
Correct Answer!
Incorrect Answer!
16. हाल ही में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा भारत का सबसे बड़ा धर्मशाला का आधारशिला कहां रखा गया?
(A) पटना
(B) नालंदा
(C) गया
(D) जमुई
Correct Answer!
Incorrect Answer!
17. किस राज्य सरकार ने सभी नगर पंचायत एवं ग्राम पंचायतों में खेल क्लब बनाने की घोषणा की?
(A) बिहार
(B) हरियाणा
(C) पंजाब
(D) हिमाचल प्रदेश
Correct Answer!
Incorrect Answer!
18. हाल ही में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राष्ट्रीय डॉल्फिन रिसर्च सेंटर का उद्घाटन किस शहर में किया?
(A) पटना
(B) भागलपुर
(C) गया
(D) बेगूसराय
Correct Answer!
Incorrect Answer!
19. नीति आयोग के SDG इंडिया इंडेक्स 2024 में बिहार को कौन सा स्थान प्राप्त हुआ?
(A) प्रथम
(B) तीसरा
(C) सातवाँ
(D) सबसे अंतिम
Correct Answer!
Incorrect Answer!
20. मार्च 2024 में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किस विदेशी दौरे पर गये थे?
(A) अमेरिका
(B) फ़्रांस
(C) ब्रिटेन
(D) रूस
Correct Answer!
Incorrect Answer!
_