RRB ALP 2024 (26/11/2024 Shift – 3)

RRB ALP 2024 Question Answer

RRB ALP 2024 (26/11/2024 Shift – 3)

1. कौन सी भौतिक मात्रा उस दर को दर्शाती है जिस पर विद्युत परिपथ में विद्युत ऊर्जा का क्षय या उपभोग होता है?

(A) उष्मीय ऊर्जा
(B) विद्युत शक्ति
(C) विद्युतीय ऊर्जा
(D) संभावित अंतर

  • The correct answer is (B) विद्युत शक्ति
  • 2. सितंबर 2024 तक की स्थिति के अनुसार, भारत का निम्नलिखित में से कौन-सा क्रिकेटर (पुरुष) टेस्ट मैचों में दूसरा सबसे अधिक विकेट लेने वाला गेंदबाज है?

    (A) आर आश्विन
    (B) अनिल कुंबले
    (C) हरभजन सिंह
    (D) कपिल दे

  • The correct answer is (A) आर आश्विन
  • 3. एक कार समान दिशा में कार्यरत बल (F) की क्रिया के तहत दूरी (v) के लिए एक विशेष दिशा में एक समान वेग (v) के साथ गतिमान है। बल द्वारा किया गया कार्य क्या होगा?

    (A) Fs
    (B) Fv
    (C) Fs
    (D) Fv

  • The correct answer is (C) Fs
  • 4. 2024 में भारतीय सेना की खड़ग कोर (Kharga Corps) और भारतीय वायु सेना का संयुक्त अभ्यास किस राज्य में आयोजित किया गया?

    (A) पंजाब
    (B) गुजरात
    (C) हरियाणा
    (D) राजस्थान

  • The correct answer is (A) पंजाब
  • 5. सोडियम कार्बोनेट के बारे में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन गलत है?

    (A) सोडियम कार्बोनेट का उपयोग बोरेक्स जैसे सोडियम यौगिकों के उत्पादन में होता है।
    (B) सोडियम कार्बोनेट का उपयोग घरों में साफ़-सफाई के लिए होता है।
    (C) सोडियम कार्बोनेट का उपयोग पेट में अम्ल की अधिकता को उदासीन करने के लिए किया जाता है।
    (D) सोडियम कार्बोनेट का उपयोग कांच, साबुन एवं कागज उद्योगों में होता है।

  • The correct answer is (C) सोडियम कार्बोनेट का उपयोग पेट में अम्ल की अधिकता को उदासीन करने के लिए किया जाता है।
  • 6. कौन-सा कोशिकांग कोशिकाद्रव्य के विभिन्न क्षेत्रों में, पदार्थों के परिवहन के लिए एक चैनल के रूप में कार्य करता है?

    (A) अंतर्द्रव्यी जालिका (Endoplasmic reticulum)
    (B) हरित लवक (Chloroplast)
    (C) सूत्रकणिका (Mitochondria)
    (D) लयनकाय (Lysosomes

  • The correct answer is (A) अंतर्द्रव्यी जालिका (Endoplasmic reticulum)
  • 7. रक्त शरीर के शेष भागों से कार्बन डाइऑक्साइड___________में छोड़ने के लिए लाता है।

    (A) ग्रसिका
    (B) कूपिका
    (C) आमाशय
    (D) आंत

  • The correct answer is (B) कूपिका
  • 8. यदि कोई व्यक्ति दूर की वस्तुओं को स्पष्ट रूप से देख सकता है लेकिन पास की वस्तुओं को स्पष्ट रूप से नहीं देख सकता है, तो इस नेत्र दोष को_________का उपयोग करके ठीक किया जा सकता है।

    (A) एक समतल दर्पण
    (B) उचित क्षमता के अवतल लेंस
    (C) उचित क्षमता के उत्तल लेंस
    (D) एक समतल कांच की प्ले

  • The correct answer is (C) उचित क्षमता के उत्तल लेंस
  • 9. फेरस सल्फेट को गर्म करने पर निम्नलिखित में से क्या प्राप्त होता है?

    (A) केवल फेरिक ऑक्साइड
    (B) फेरिक ऑक्साइड, सल्फर डाइऑक्साइड और सल्फर ट्राइऑक्साइड
    (C) फेरिक ऑक्साइड ओर सल्फर ट्राइऑक्साइड
    (D) फेरिक ऑक्साइड ओर सल्फर डाइऑक्साइड

  • The correct answer is (B) फेरिक ऑक्साइड, सल्फर डाइऑक्साइड और सल्फर ट्राइऑक्साइड
  • 10. निम्नलिखित में से कौन-सा जीव मुकुलन (budding) द्वारा प्रजनन करता है ?

    (A) तिलचट्टा
    (B) हाइड्रा
    (C) मेंढक
    (D) केंचुआ

  • The correct answer is (B) हाइड्रा
  • 11. जाइलम ऊतक के कौन-से तत्व परस्पर जल-संवाहक चैनल बनाते हैं?

    (A) केवल वाहिका
    (B) वाहिका और जाइलम रेशे
    (C) वाहिनिका और जाइलम रेशे
    (D) वाहिका और वाहिनिका

  • The correct answer is (D) वाहिका और वाहिनिका
  • 12. जून 2024 में, निम्रलिखित में से किस भारतीय शहर को विश्व शिल्प परिषद (World Crafts Council) द्वारा आधिकारिक तौर पर विश्व शिल्प शहर के रूप में मान्यता दी गई?

    (A) कोलकाता
    (B) भोपाल
    (C) नई दिल्ली
    (D) श्रीनगर

  • The correct answer is (D) श्रीनगर
  • 13. 2024 में, किस बैंक ने डिजिटल सप्लाई चेन फाइनेंस प्लेटफॉर्म स्मार्टफिन (SmartFin) को लॉन्ध करने के लिए वीफिन सॉल्यूशंस (Veefin Solutions) के साथ भागीदारी की??

    (A) आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank)
    (B) यूको बैंक (UCO Bank)
    (C) यस बैंक (YES Bank)
    (D) एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank)

  • The correct answer is (C) यस बैंक (YES Bank)
  • 14. दूरसंचार अधिनियम, 2023 की किस धारा के अंतर्गत सार्वभौमिक सेवा दायित्व निधि का नाम बदलकर डिजिटल भारत निधि कर दिया गया?

    (A) धारा 24(1)
    (B) धारा 12(3)
    (C) धारा 20(1)
    (D) धारा 30(2)

  • The correct answer is (A) धारा 24(1)
  • 15. अवतल दर्पण का वक्रता केन्द्र कहां स्थित होता है?

    (A) दर्पण के कोर पर
    (B) दर्पण के सामने
    (C) दर्पण के केंद्र पर
    (D) दर्पण के पीछे

  • The correct answer is (B) दर्पण के सामने
  • 16. एक विलयन में 120 ml पानी में 40 ml अम्ल है। विलयन के आयतन प्रतिशत के आधार पर सांद्रता का परिकलन कीजिए।

    (A) 25%
    (B) 45%
    (C) 30%
    (D) 12%

  • The correct answer is (A) 25%
  • 17. निम्रलिखित में से किस भारतीय राज्य ने 2023 हॉर्नबिल संगीत महोत्सव की मेजबानी की?

    (A) ओडिशा
    (B) केरल
    (C) नागालैंड
    (D) गुजरात

  • The correct answer is (C) नागालैंड
  • 18. नारायण चक्रवर्ती को 2024 में विज्ञान एवं इंजिनियरिंग के क्षेत्र में उसके योगदान के लिए कौन सा पुरस्कार दिया गया?

    (A) पद्म विभूषण
    (B) पद्म भूषण
    (C) भारत रल
    (D) पद्म श्री

  • The correct answer is (D) पद्म श्री
  • 19. निम्नलिखित कथन के लिए सही नियम का चयन कीजिए:- “किसी रासायनिक अभिक्रिया के दौरान द्रव्यमान का न तो सृजन होता है और न ही विनाश ।”

    (A) चार्ल्स का नियम
    (B) हेनरी का नियम
    (C) द्रव्यमान के संरक्षण का नियम
    (D) ऊष्मागतिक का नियम

  • The correct answer is (C) द्रव्यमान के संरक्षण का नियम
  • 20. प्रतिवर्ती चाप तंत्रिका तंत्र के किस भाग में बनते हैं?

    (A) अग्र मस्तिष्क
    (B) मेरूरज्जु
    (C) अनुमस्तिष्क
    (D) मध्यांश

  • The correct answer is (B) मेरूरज्जु
  • 21. एक गतिमान पिंड प्रत्येक सेकंड में एक सीधे पथ पर 10 m की दूरी तय करता है। पिंड किस प्रकार की गति में है?

    (A) एकसमान गति
    (B) असमान रूप से त्वरित गति
    (C) वृत्तीय गति
    (D) एकसमान रूप से त्वरित गति

  • The correct answer is (A) एकसमान गति
  • 22. सितंबर 2024 तक की स्थिति के अनुसार, निम्नलिखित में से किस भारतीय क्रिकेटर के नाम टेस्ट क्रिकेट में 6 शतक और 522 विकेट लेने का रिकॉर्ड है?

    (A) रविचंद्रन अश्विन
    (B) हार्दिक पंडया
    (C) रवीन्द्र जडेजा
    (D) अक्षर पटेल

  • The correct answer is (A) रविचंद्रन अश्विन
  • 23. जुलाई 2023 से जून 2024 तक भारत में 15 5 वर्ष और उससे अधिक आयु वर्ग के व्यक्तियों में बेरोजगारी दर कितनी थी?

    (A) 3.2%
    (B) 3.0%
    (C) 3.3%
    (D) 3.1%

  • The correct answer is (A) 3.2%
  • 24. 2023-24 एसडीजी इंडिया इंडेक्स (SDG India Index) में लक्ष्य 1 (गरीबी उन्मूलन) के लिए स्कोर कितना था?

    (A) 60
    (B) 67
    (C) 72
    (D) 54

  • The correct answer is (C) 72
  • 25. स्टेनलेस स्टील (stainless steel) प्राप्त करने के लिए लोहे में निम्नलिखित में से किस धातु को मिलाया जाता है?

    (A) निकेल और क्रोमियम
    (B) निकेल और जिंक
    (C) निकेल और टिन
    (D) निकेल और कॉपर

  • The correct answer is (A निकेल और क्रोमियम
  • 26. फ्लेमिंग के वामहस्त नियम (Fleming’s left hand rule) में मध्यमा अंगुली किस भौतिक राशि को दर्शाती है?

    (A) चुंबकीय क्षेत्र की दिशा
    (B) बल की दिशा
    (C) विद्युत धारा की दिशा
    (D) चालक की गति की दिशा

  • The correct answer is (C) विद्युत धारा की दिशा
  • 27. निस्रलिखित में से किस पौधे ये में शबलित पत्तियां (Variegated leaves) पाई जाती हैं?

    (A) क्रोटोन
    (B) केला
    (C) गुलाब
    (D) नीम

  • The correct answer is (A) क्रोटोन
  • 28. ठोस CO₂, दाब को_________तक कम करने पर______________सीधे गैसीय अवस्था में परिवर्तित हो जाती है।

    (A) वायुमंडलीय, द्रव अवस्था में परिवर्तित हुए बिना
    (B) वायुमंडलीय, द्रव अवस्था में परिवर्तित हुए बिना
    (C) वायुमंडलीय, द्रव अवस्था में परिवर्तित हुए बिना
    (D) वायुमंडलीय, द्रव अवस्था में परिवर्तित हुए बिना

  • The correct answer is (A) वायुमंडलीय, द्रव अवस्था में परिवर्तित हुए बिना
  • 29. स्पेचुला (spatula) में नेफ्थलीन (naphthalene) को जलाने से___________प्राप्त होता है।

    (A) कज्जली ज्वाला
    (B) पीली ज्वाला
    (C) लाल ज्वाला
    (D) स्वच्छ ज्वाला

  • The correct answer is (B) पीली ज्वाला
  • 30. किसी दिए गए माध्यम में किसी वस्तु के प्रणोद (T), दाब (P) और क्षेत्र (A) के बीच क्या संबंध है?

    (A) T=P+A
    (B) T=PxA
    (C) T = P/(AxA)
    (D) TXA = P

  • The correct answer is (B) T=PxA

  • _

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *