RRB ALP 2024 (26/11/2024 Shift – 1)

RRB ALP 2024 Question Answer

RRB ALP 2024 (26/11/2024 Shift – 1)

1. भारतीय महिला टीम ने निम्नलिखित में से किस टीम को हराकर शतरंज ओलंपियाड 2024 का खिताब जीता?

(A) फ्रांस
(B) अजरबैजान
(C) ताइवान
(D) स्पेन

  • The correct answer is (B) अजरबैजान
  • 2. श्रेणी क्रम में जुड़े प्रत्येक र ओम प्रतिरोध के दो प्रतिरोधकों का तुल्य प्रतिरोध_____________है।

    (A) 2R ओम
    (B) 3R ओम
    (C) 2/R ओम
    (D) R/2 ओम

  • The correct answer is (A) 2R ओम
  • 3. खेलो इंडिया पैरा गेम्स (2023)____________में आयोजित किए गए थे।

    (A) अहमदाबाद
    (B) दिसपुर
    (C) नई दिल्ली
    (D) पटना

  • The correct answer is (C) नई दिल्ली
  • 4. निम्नलिखित में से किस प्रकार की अभिक्रिया में अभिकारकों के बीच आयनों का आदान-प्रदान होता है?

    (A) योगज अभिक्रिया (addition reaction)
    (B) असमानुपातन अभिक्रिया (disproportion reaction)
    (C) अपघटन (decomposition)
    (D) द्विविस्थापन अभिक्रिया (double displacement reaction)

  • The correct answer is (D) द्विविस्थापन अभिक्रिया (double displacement reaction)
  • 5. दुबई में संयुक्त राष्ट्र के ‘विश्व जलवायु कार्रवाई शिखर सम्मेलन (COP28)’ में निम्नलिखित में से किसने भाग लिया?

    (A) नरेंद्र मोदी
    (B) राम नाथ कोविद
    (C) द्रौपदी मुर्मू
    (D) जगदीप धनखड़

  • The correct answer is (A) नरेंद्र मोदी
  • 6. कौन-सी परिघटना पृथ्वी के वायुमंडल में प्रकाश की किरण के मुड़ने का कारण बनती है?

    (A) वायुमंडलीय प्रकीर्णन
    (B) वायुमंडलीय विक्षेपण
    (C) वायुमंडलीय अपवर्तन
    (D) वायुमंडलीय परावर्तन

  • The correct answer is (C) वायुमंडलीय अपवर्तन
  • 7. स्थिर अनुपात के नियम के अनुसार, 18 g पानी के अपघटन के बाद प्राप्त ऑक्सीजन और हाइड्रोजन (O: H) का सही अनुपात क्या होगा?

    (A) 4:14
    (B) 14:4
    (C) 16:2
    (D) 2:16

  • The correct answer is (C) 16:2
  • 8. निम्नलिखित में से किस यौगिक को तैयार करने के लिए क्लोर-क्षार (chlor-alkali) प्रक्रिया का उपयोग किया जाता है?

    (A) Na2CO3
    (B) NaCl
    (C) NaOH + Cl2
    (D) NaHCO3

  • The correct answer is (C) NaOH + Cl2
  • 9. सृजन-गुरु केलुचरण महापात्र ओडिसी नृत्यबास द्वारा गुरु केलुचरण महापात्र पुरस्कार 2024 का आयोजन किस माह में किया गया था?

    (A) अक्टूबर
    (B) जुलाई
    (C) सितंबर
    (D) अगस्त

  • The correct answer is (C) सितंबर
  • 10. _________अगस्त को वर्ष 2023 के लिए अमेरिकी सरकार द्वारा अंतर्राष्ट्रीय भ्रष्टाचार विरोधी चैंपियन (International Anti-Corruption Champion) के रूप में सम्मानित किया गया है।

    (A) मेधा पाटकर
    (B) अन्ना हजारे
    (C) अरुणा रॉय
    (D) निखिल डे

  • The correct answer is (D) निखिल डे
  • 11. 5 cm ऊंचाई वाली किसी वस्तु के लिए उत्तल दर्पण द्वारा उत्पन्न आवर्धन 0.2 है। यहां, प्रतिबिम्ब की ऊंचाई__________है।

    (A) 0.4 cm
    (B) 1 cm
    (C) 10 cm
    (D) 1.5 cm

  • The correct answer is (B) 1 cm
  • 12. किसी पिंड पर लगने वाले 5 न्यूटन के नियत बल द्वारा किया गया कार्य 5 जूल है। लगाए गए बल की दिशा में पिंड का विस्थापन_________है।

    (A) 100 m
    (B) 1000 m
    (C) 1 m
    (D) 10 m

  • The correct answer is (C) 100 m
  • 13. निम्नलिखित में से कौन-सी अधातु एक द्रव है??

    (A) ब्रोमीन
    (B) सल्फर
    (C) क्लोरीन
    (D) फ्लोरीन

  • The correct answer is (A) ब्रोमीन
  • 14. निम्नलिखित में से से कौन-सा/कोन-से कथन सही है/है?
        (I) विद्युत चुम्बक एक उपकरण है जिसका उपयोग चुंबकीय क्षेत्र को विद्युत ऊर्जा में परिवर्तित करने के लिए किया जाता है।
        (॥) विद्युत चुम्बक एक उपकरण है जिसका उपयोग यांत्रिक ऊर्जा को चुंबकीय ऊर्जा में परिवर्तित करने के लिए किया जाता है।

    (A) कथन । और ॥ दोनों सही हैं
    (B) कथन ॥ सही है
    (C) न तो कथन । और न ही ॥ सही है
    (D) कथन । सही है

  • The correct answer is (C) न तो कथन। और न ही ॥ सही है
  • 15. निम्नलिखित में से क्या वाष्पीकरण की दर में वृद्धि नहीं करता है?

    (A) तापमान में कमी
    (B) पृष्ठ क्षेत्र में वृद्धि
    (C) पवन की चाल में वृद्धि
    (D) आर्द्रता में कमी

  • The correct answer is (A) तापमान में कमी
  • 16. निम्नलिखित में से किस जीव में विखंडन द्वारा अलैंगिक प्रजनन नहीं होता है?

    (A) लेस्मानिया
    (B) प्लैज्मोडियम
    (C) केंचुआ
    (D) अमीबा

  • The correct answer is (C) केंचुआ
  • 17. निम्नलिखित में से कौन-सा विकल्प निलंबन के गुणधर्म को नहीं दर्शाता है?

    (A) निलंबन के कण इससे गुजरने वाली प्रकाश की किरण को फैला देते हैं।
    (B) निलंबन के कणों को आंखों से नहीं देखा जा सकता है।
    (C) निलंबन प्रकृति में अस्थायी होता है।
    (D) निलंबन एक विषमांगी मिश्रण है।

  • The correct answer is (B) निलंबन के कणों को आंखों से नहीं देखा जा सकता है।
  • 18. मार्च 2024 तक की स्थिति के अनुसार, मॉर्गन स्टेनली के शोध में वित्त वर्ष 25 में भारत की GDP वृद्धि दर के लिए क्या पूर्वानुमान है?

    (A) 12.5%
    (B) 2.4%
    (C) 6.8%
    (D) 0.9%

  • The correct answer is (C) 6.8%
  • 19. निम्नलिखित में से किसमें कोई भी झिल्ली नहीं होती है?

    (A) पादप कोशिका
    (B) विषाणु
    (C) कवक कोशिका
    (D) जंतु कोशिका

  • The correct answer is (B) विषाणु
  • 20. तंत्रिकोशिका (neuron) का कौन-सा भाग सूचनाएं प्राप्त प्राप्त करने के लिए उत्तरदायी होता है?

    (A) तंत्रिकाक्ष (Axon)
    (B) कोशिका काय (Cell body)
    (C) द्रुमाकृतिक अग्र भाग (Dendritic tip)
    (D) अंतर्मंथन (Synapse)

  • The correct answer is (C) द्रुमाकृतिक अग्र भाग (Dendritic tip)
  • 21. कार्बन की संयोजकता क्या है?

    (A) तीन
    (B) चार
    (C) दो
    (D) छ:

  • The correct answer is (B) चार
  • 22. 13 सितंबर 2024 को जोरावर लाइट टैंक का सफल ऑटोमोटिव परीक्षण भारत के रक्षा क्षेत्र के लिए एक महत्वपूर्ण कीर्तिमान था। इस लाइ‌ट टैंक को विकसित करने के लिए कौन-सा संगठन उत्तरदायी है?

    (A) रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO)
    (B) हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL)
    (C) भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL)
    (D) भारतीय सेना

  • The correct answer is (A) रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO)
  • 23. जब एक खाली बोतल को वायु-रुद्ध (air tight) तरीके से बंद किया जाता है और पानी के अंदर धकेला जाता है, तो छोड़े जाने पर वह वापस उछल जाती है। ऐसा________

    (A) बोतल पर लगने वाला गुरुत्वाकर्षण बल पानी के उत्प्लावन बल से अधिक होता है
    (B) पानी खाली बोतल पर बल नहीं लगाता है
    (C) बोतल पर लगने वाला गुरुत्वाकर्षण बल पानी के उत्प्लावन बल के बराबर होता है
    (D) बोतल पर पानी का उत्प्लावन बल बोतल पर लगने वाले गुरुत्वाकर्षण बल से अधिक होता है

  • The correct answer is (D) बोतल पर पानी का उत्प्लावन बल बोतल पर लगने वाले गुरुत्वाकर्षण बल से अधिक होता है
  • 24. शैलेश नायक को 2024 में किस क्षेत्र में पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया?

    (A) मेडिसिन
    (B) साहित्य एवं शिक्षा
    (C) विज्ञान एवं इंजीनियरिंग
    (D) खेल

  • The correct answer is (C) विज्ञान एवं इंजीनियरिंग
  • 25. निम्नलिखित में से कौन-सी भौतिक राशि वेग परिवर्तन की दर को दर्शाती है?

    (A) वेग
    (B) त्वरण
    (C) दूरी
    (D) चाल

  • The correct answer is (B) त्वरण
  • 26. निम्नलिखित में से क्या पौधों में रक्षित आंतरिक ऊर्जा की तरह कार्य करता है?

    (A) ग्लूकोज
    (B) ग्लाइकोजन
    (C) सुक्रोज
    (D) स्टार्च

  • The correct answer is (D) स्टार्च
  • 27. दूरसंचार (डिजिटल भारत निधि का प्रशासन) नियमावली, 2024′ का मसौदा सार्वजनिक परामर्श के लिए किस दिनांक को प्रकाशित किया गया?

    (A) 4 जुलाई 2024
    (B) 5 सिंतबर 2024
    (C) 30 जून 2024
    (D) 1 अगस्त 2024

  • The correct answer is (A) 4 जुलाई 2024
  • 28. किस भारतीय गायिका को 2024 में पहली बार भारत के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कारों में से एक पद्म भूषण पुरस्कार से सम्मानित किया गया?

    (A) उषा उत्थुप
    (B) आशा भोसले
    (C) लता मंगेशकर
    (D) अलका याज्ञनिक

  • The correct answer is (A) उषा उत्थुप
  • 29. निम्नलिखित में से कौन-सा/कौन-से जीव एककोशिकीय नहीं है ?

    (A) पैरामीशियम
    (B) अमीबा
    (C) पौधे
    (D) क्लेमाइडोमोनास

  • The correct answer is (C) पौधे

  • _

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *