SSC MTS 2024 PYQ (07-10-2024/ Shift 1)

SSC MTS 2024 PYQ

SSC MTS 2024 PYQ (07-10-2024/ Shift 1)

1. हर्षवर्धन राज्यश्री की बहन का विवाह कान्यकुब्ज (Kanyakubja) के मौखरी वंश के राजा______________ के साथ हुआ था।

(A) शशांक (Sasanka)
(B) ग्रहवर्मन (Grahavarman)
(C) इसनवर्मन (Isanavarman)
(D) देवगुप्त (Devagupta)

  • The correct answer is (B) ग्रहवर्मन (Grahavarman)
  • 2. जब खमीर शर्करा को किण्वित करता है तो ब्रेड में खमीरीकरण प्रभाव (leavening effect) मुख्य रूप से किस गैस के कारण होता है?

    (A) ऑक्सीजन
    (B) नाइट्रोजन
    (C) हीलियम
    (D) कार्बन डाइऑक्साइड

  • The correct answer is (D) कार्बन डाइऑक्साइड
  • 3. 10 अक्टूबर 2023 तक की स्थिति के अनुसार, निम्नलिखित में से कौन राज्यसभा का पदेन सभापति (ex- officio Chairperson) है?

    (A) जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankar)
    (B) वीरेन्द्र कुमार (Virendra Kumar)
    (C) पीयूष गोयल (Piyush Goyal)
    (D) प्रकाश जावड़ेकर (Prakash Javdekar)

  • The correct answer is (A) जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankar)
  • 4. लाइसोसोम (lysosomes) के भीतर पाचन एंजाइम ______________ द्वारा बनाए जाते हैं?

    (A) गॉल्जी उपकरण (Golgi apparatus)
    (B) स्वयं प्लास्टिड (plastids themselves)
    (C) सूत्रकणिका (mitochondria)
    (D) रूक्ष अंतःप्रद्रव्य जालिका (rough endoplasmic reticulum)

  • The correct answer is (D) रूक्ष अंतःप्रद्रव्य जालिका (rough endoplasmic reticulum)
  • 5. 2011 की भारतीय जनगणना के लिए भारत के महापंजीयक और जनगणना आयुक्त कौन थे?

    (A) देवेंद्र कुमार सीकरी
    (B) डॉ. सी. चंद्रमोली
    (C) विवेक जोशी
    (D) जयंत कुमार बंठिया

  • The correct answer is (B) डॉ. सी. चंद्रमोली
  • 6. निम्नलिखित में से कौन-सा विकल्प भारतीय नागरिकों के मौलिक कर्तव्यों के लक्ष्यों से संबंधित नहीं है?

    (A) साहस (Courage)
    (B) आदर (Respect)
    (C) संरक्षित करना (Preserve)
    (D) संजोना (Cherish)

  • The correct answer is (A) साहस (Courage)
  • 7. जनगणना 2011 के अनुसार भारत का लिंगानुपात कितना है?

    (A) 950
    (B) 943
    (C) 933
    (D) 998

  • The correct answer is (B) 943
  • 8. 13वीं शताब्दी का वह प्रसिद्ध विनीशियन (Venetian) यात्री कौन था, जिसने केरल की यात्रा की थी?

    (A) निकोलो कोंटी
    (B) अब्दुर रज्जाक
    (C) मार्को पोलो
    (D) बारथेमा

  • The correct answer is (C) मार्को पोलो
  • 9. इंदिरा गांधी नहर (Indira Gandhi Canal) से निम्नलिखित में से किस राज्य को लाभ हुआ?

    (A) गुजरात
    (B) राजस्थान
    (C) मध्य प्रदेश
    (D) उत्तर प्रदेश

  • The correct answer is (B) राजस्थान
  • 10. किस तमिल सुपरस्टार ने 2 फरवरी 2024 को ‘पिरप्पोक्कुम एल्ला उयिरक्कुम’ (जन्म से सभी समान हैं) के नारे के साथ तमिलनाडु और पुदुचेरी में तमिलागा वेट्री कज़गम (Tamilaga Vettri Kazhagam – TVK) राजनीतिक पार्टी की स्थापना की?

    (A) विजय
    (B) रजनीकांत
    (C) कमल हसन
    (D) धनुष

  • The correct answer is (A) विजय
  • 11. जब कोई नदी अपने मध्य मार्ग में होती है तो वह नदी निम्नलिखित में से कौन-सा भू-दृश्य (landscape) बनाने में सक्षम होती है?

    (A) झरने (Waterfalls)
    (B) एक डेल्टा (A delta)
    (C) एक विसर्प (A meander)
    (D) V आकार की घाटी (V shaped valley)

  • The correct answer is (C) एक विसर्प (A meander)
  • 12. निम्नलिखित में से कौन-सी मंदिर वास्तुकला की वह शैली है जिसे उत्तरी भारत में व्यापक रूप से पसंद किया जाता है?

    (A) नागर
    (B) विहार
    (C) मंडप
    (D) द्रविड़

  • The correct answer is (A) नागर
  • 13. निम्नलिखित में से कौन-सा पर्वत शिखर (mountain peak) हिमालय का एक भाग है?

    (A) धूपगढ़ (Dhupgarh)
    (B) तारामती (Taramati)
    (C) कामेट (Karnet)
    (D) कलसूबाई (Kalsubai)

  • The correct answer is (C) कामेट (Karnet)
  • 14. _________भारतीय लोक और आदिवासी नृत्य के साथ संयुक्त करके भारतीय शास्त्रीय नृत्य में यूरोपीय नाट्य तकनीकों को अपनाकर मिश्रित (fusion) कला बनाने के लिए प्रसिद्ध थे।

    (A) केलुचरण महापात्र
    (B) गुरु बिपिन सिंह
    (C) उदय शंकर
    (D) बिरजू महाराज

  • The correct answer is (C) उदय शंकर
  • 15. पंडित अरविंद थत्ते (Pandit Arvind Thatte) निम्नलिखित में से किस घराने से संबंधित हैं?

    (A) आगरा घराना
    (B) मेवाती घराना
    (C) इंदौर घराना
    (D) बनारस घराना

  • The correct answer is (B) मेवाती घराना
  • 16. निम्नलिखित में से किसने 5 मार्च, 1931 को लॉर्ड इरविन के साथ एक संधि पर हस्ताक्षर किए?

    (A) महात्मा गाँधी
    (B) सुभाष चंद्र बोस
    (C) जवाहर लाल नेहरू
    (D) बी आर अम्बेडकर

  • The correct answer is (A) महात्मा गाँधी
  • 17. आरक्षित नकदी निधि अनुपात क्या है?

    (A) जमा का प्रतिशत जो केंद्रीय बैंक को सरकार के पास आरक्षित नकदी निधि के रूप में रखना चाहिए
    (B) जमा का प्रतिशत जो एक बैंक को किसी भी बैंक के पास आरक्षित नकदी निधि के रूप में रखना चाहिए
    (C) जमा का प्रतिशत जो केंद्रीय बैंक को किसी बैंक के पास आरक्षित नकदी निधि के रूप में रखना चाहिए
    (D) जमा का प्रतिशत जो किसी बैंक को केंद्रीय बैंक के पास आरक्षित नकदी निधि के रूप में रखना चाहिए

  • The correct answer is (D) जमा का प्रतिशत जो किसी बैंक को केंद्रीय बैंक के पास आरक्षित नकदी निधि के रूप में रखना चाहिए
  • 18. 2023 में किस टीम ने महिला एशियाई हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी (Women’s Asian Hockey Champions Trophy) जीती?

    (A) मलेशिया
    (B) भारत
    (C) जापान
    (D) दक्षिण कोरिया

  • The correct answer is (B) भारत
  • 19. निम्नलिखित में से किस प्रणाली में राजस्व एकत्र करके कंपनी को भुगतान करने का प्रभार जमींदार के स्थान पर ग्राम प्रधान को दिया गया था?

    (A) जमींदारी (Zamindari)
    (B) इक्तादारी (Iqtadari)
    (C) रैयतवारी (Ryotwari)
    (D) महलवारी (Mahalwari)

  • The correct answer is (D) महलवारी (Mahalwari)
  • 20. हीलियम गैस को __________ द्वारा द्रव अवस्था में परिवर्तित किया जा सकता है।

    (A) आकर्षण का द्विध्रुवीय-द्विध्रुवीय बल (dipole-dipole forces of attraction)
    (B) आकर्षण का द्विध्रुवीय-द्विध्रुवीय बल (dipole-dipole forces of attraction)
    (C) लंदन आकर्षण बल (London forces of attraction)
    (D) हाइड्रोजन आबंधन अभिक्रिया (hydrogen bonding interaction)

  • The correct answer is (C) लंदन आकर्षण बल (London forces of attraction)
  • 21. 1982 में फुटबॉल के नेहरू कप प्रतियोगिता (Nehru Cup event) के उद्‌घाटन वर्ष में, कौन-सी टीम पहले संस्करण की विजेता बनकर उभरी ?

    (A) ऑस्ट्रेलिया (Australia)
    (B) पोलैंड (Poland)
    (C) उरुग्वे (Uruguay)
    (D) घाना (Ghana)

  • The correct answer is (C) उरुग्वे (Uruguay)
  • 22. ‘माई कंट्री माई लाइफ (My Country My Life)’ किसकी आत्मकथा है?

    (A) नटवर सिंह
    (B) खुशवंत सिंह
    (C) लाल कृष्ण आडवाणी
    (D) मनमोहन सिंह

  • The correct answer is (C) लाल कृष्ण आडवाणी
  • 23. सरहुल (Sarhul) आदिवासियों का कृषि से संबंधित एक त्यौहार है, जो मुख्य रूप से भारत के ____________ राज्य में मनाया जाता है।

    (A) झारखंड
    (B) सिक्किम
    (C) गुजरात
    (D) उत्तराखंड

  • The correct answer is (A) झारखंड
  • 24. कलामंडलम कृष्णन नायर (Kalamandalam Krishnan Nair) भारत की निम्नलिखित में से किस शास्त्रीय नृत्य शैली में एक जानी-मानी हस्ती थे?

    (A) भरतनाट्यम
    (B) कुचिपुड़ी
    (C) मोहिनीअट्टम
    (D) कथकली

  • The correct answer is (D) कथकली
  • 25. एस. अब्दुल नज़ीर (S Abdul Nazeer) को फरवरी 2023 में __________ का राज्यपाल नियुक्त किया गया था।

    (A) आंध्र प्रदेश
    (B) महाराष्ट्र
    (C) केरल
    (D) गोवा

  • The correct answer is (A) आंध्र प्रदेश

  • _

    SSC MTS 2024 PYQ (07-10-2024/ Shift 2)

    SSC MTS 2024 PYQ (07-10-2024/ Shift 2) 1. डप्पू नृत्य (Dappu dance) निम्नलिखित में से किस राज्य की…

    SSC MTS 2024 PYQ (01-10-2024/ Shift 2)

    SSC MTS 2024 PYQ (01-10-2024/ Shift 2) 1. कवल वन्यजीव अभयारण्य (Kawal Wildlife Sanctuary) किस राज्य…

    SSC MTS 2024 PYQ (01-10-2024/ Shift 1)

    SSC MTS 2024 PYQ (01-10-2024/ Shift 1) 1. गोवा का निम्नलिखित में से कौन-सा नृत्य पुर्तगालियों पर…

    SSC MTS 2024 PYQ (30-09-2024/ Shift 3)

    SSC MTS 2024 PYQ (30-09-2024/ Shift 3) 1. ‘मेगालिथ (Megalith)’ शब्द दो शब्दों से मिलकर…

    SSC MTS 2024 PYQ (30-09-2024/ Shift 2)

    SSC MTS 2024 PYQ (30-09-2024/ Shift 2) 1. निम्नलिखित क्रांतिकारियों में से कौन, जिन्हें भारत की…

    SSC MTS 2024 PYQ (30-09-2024/ Shift 1)

    SSC MTS 2024 PYQ (30-09-2024/ Shift 1) 1. 1976 में, अनुच्छेद 51A के तहत भारतीय संविधान के किस भाग में…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *