SSC MTS 2024 PYQ (07-10-2024/ Shift 2)

SSC MTS 2024 PYQ

SSC MTS 2024 PYQ (07-10-2024/ Shift 2)

1. डप्पू नृत्य (Dappu dance) निम्नलिखित में से किस राज्य की प्रसिद्ध नृत्य शैली है?

(A) बिहार
(B) पंजाब
(C) आंध्र प्रदेश
(D) केरल

  • The correct answer is (C) आंध्र प्रदेश
  • 2. नागालैंड का सेक्रेनी महोत्सव (Sekrenyi festival) प्रति वर्ष__________ के महीने में मिनी हॉर्नबिल ट्राइबल फेस्टिवल (Mini Hornbill Tribal Festival) के एक हिस्से के रूप में मनाया जाता है, जो दावत और गायन के साथ शुद्धिकरण का महोत्सव है।?

    (A) जुलाई
    (B) मार्च
    (C) फरवरी
    (D) अगस्त

  • The correct answer is (C) फरवरी
  • 3. भारतीय संविधान में सरकार के अर्द्ध-संघीय (Quasi Federal)’ स्वरूप का मॉडल किस देश से लिया गया है?

    (A) कनाडा
    (B) यूनाइटेड किंगडम
    (C) ऑस्ट्रेलिया
    (D) जर्मनी

  • The correct answer is (A) कनाडा
  • 4. निम्नलिखित में से कौन-सा खनिज की कमी से होने वाला रोग है?

    (A) मरास्मस (Marusmus)
    (B) स्कर्वी (Scurvy)
    (C) सूखा रोग (Rickets)
    (D) घेघा (Goitre)

  • The correct answer is (D) घेघा (Goitre)
  • 5. कर्तन दहन प्रणाली (slash and burn)’ कृषि के संदर्भ में, निम्नलिखित में से कौन-सा नाम ओडिशा से संबंधित नहीं है?

    (A) कोमान (Koman)
    (B) पामा डाबी (Pama Dabi)
    (C) रोका (Roca)
    (D) ब्रिगा (Bringa)

  • The correct answer is (C) रोका (Roca)
  • 6. महाबलीपुरम में शोर मंदिर (Shore Temple) का निर्माण ___________ राजा नरसिंहवर्मन द्वितीय के शासनकाल में किया गया था।

    (A) चोल
    (B) चेर
    (C) चालुक्य
    (D) पल्लव

  • The correct answer is (D) पल्लव
  • 7. निम्नलिखित में से किस विकल्प में सभी सदिश राशियाँ (vector quantities) हैं?

    (A) शक्ति, संवेग, ऊर्जा, चाल और कार्य
    (B) बल, वेग, संवेग, ऊर्जा और त्वरण
    (C) बल, वेग, संवेग, ऊर्जा और शक्ति
    (D) बल, वेग, संवेग, भार और त्वरण

  • The correct answer is (D) बल, वेग, संवेग, भार और त्वरण
  • 8. अनूठी वास्तुकला वाले गंगैकोण्ड चोलपुरम (Gangaikonda-Cholapuram) के मंदिर, किस राजा/ बादशाह द्वारा बनवाए गए थे?

    (A) बादशाह अकबर
    (B) राजा विजयालय
    (C) राजा महेन्द्रवर्मन
    (D) राजा राजेंद्र

  • The correct answer is (D) राजा राजेंद्र
  • 9. पीएम-स्वनिधि योजना (2020) में, शहरी पथ-विक्रेता __________की अवधि के लिए 10,000 तक की कार्यशील पूंजी ऋण प्राप्त करने के पात्र हैं।

    (A) 5 वर्ष
    (B) 3 वर्ष
    (C) 1 वर्ष
    (D) 2 वर्ष

  • The correct answer is (C) 1 वर्ष
  • 10. मिर्गी (Epilepsy) एक विकार है जो मानव शरीर के निम्नलिखित में से किस भाग को प्रभावित करता है?

    (A) दाँत और हड्डियों
    (B) त्वचा
    (C) मस्तिष्क कोशिकाओं
    (D) माँसपेशियों

  • The correct answer is (C) मस्तिष्क कोशिकाओं
  • 11. फरवरी 2024 तक के तथ्यानुसार, यानधुंगो पैटन (Yanthungo Patton) निम्नलिखित में से किस राज्य के उप मुख्यमंत्री हैं?

    (A) असम
    (B) सिक्किम
    (C) मेघालय
    (D) नागालैंड

  • The correct answer is (D) नागालैंड
  • 12. 1875 में स्वामी दयानंद सरस्वती ने निम्नलिखित में से किस सामाजिक संगठन की स्थापना की थी?

    (A) सत्यशोधक समाज
    (B) प्रार्थना समाज
    (C) ब्रह्म समाज
    (D) आर्य समाज

  • The correct answer is (D) आर्य समाज
  • 13. किस घटना से अशोक की प्रशासनिक नीति में गहरा परिवर्तन आया?

    (A) तृतीय बौद्ध संगीति
    (B) कलिंग युद्ध
    (C) उनका सीलोन में मिशनरी भेजना
    (D) उनका बौद्ध धर्म ग्रहण करना

  • The correct answer is (B) कलिंग युद्ध
  • 14. अप्रैल 2023 में जारी अपनी 279वीं रिपोर्ट में भारत के विधि आयोग (Law Commission of India) ने किस कानून के प्रावधान को बरकरार रखने की अनुशंसा की है?

    (A) राजद्रोह कानून (Sedition Law)
    (B) राजस्व कानून (Revenue Law)
    (C) श्रम कानून (Labour Law)
    (D) संविदा कानून (Contract Law)

  • The correct answer is (A) राजद्रोह कानून (Sedition Law)
  • 15. प्रसिद्ध कत्थक नृत्य कलाकार, पुरुषोत्तम दाधीच (Purushottam Dadheech), जिन्हें वर्ष 2020 में पद्म श्री से सम्मानित किया गया था, निम्नलिखित में से किस स्थान से संबंधित हैं?

    (A) बिहार
    (B) उत्तर प्रदेश
    (C) मध्य प्रदेश
    (D) हरियाणा

  • The correct answer is (C) मध्य प्रदेश
  • 16. निम्नलिखित में से कौन-सा विकल्प ‘लैगून (Lagoon)’ का उदाहरण नहीं है?

    (A) नैनीताल (Nainital)
    (B) कोल्लेरू (Kolleru)
    (C) पुलिकट (Pulicat)
    (D) चिलका (Chilika)

  • The correct answer is (A) नैनीताल (Nainital)
  • 17. खेलों के संदर्भ में डबल्यूएफआई (WFI) का पूर्ण रूप क्या है?

    (A) रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (Wrestling Federation of India)
    (B) विंटर गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (Winter Games Federation of India)
    (C) वुमन स्पोर्ट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (Women Sports Federation of India)
    (D) वुमन फेडरेशन ऑफ इंडिया (Women Federation of India)

  • The correct answer is (A) रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (Wrestling Federation of India)
  • 18. सकल घरेलू उत्पाद (Gross Domestic Product) का प्राक्कलन करते समय, केवल अंतिम वस्तुओं के मौद्रिक मूल्य पर विचार किया जाता है क्योंकि_________
        1. इसकी गतिहीनता (immobility) से सक्रिय आर्थिक प्रवाह समाप्त हो जाता है
        2. इसमें दोहरी गणना (double counting) की समस्या होती है
        3. उत्पादन प्रक्रिया के प्रत्येक चरण में मूल्यवर्धित (value added) शामिल किया जाता है

    (A) केवल 2
    (B) सभी 1, 2 और 3
    (C) केवल 2 और 3
    (D) केवल 1

  • The correct answer is (A) केवल 2
  • 19. साइना नेहवाल की आत्मकथा का नाम________________ है।

    (A) स्ट्रेट फ्रॉम द हार्ट (Straight from the heart)
    (B) अनब्रेकेबल (Unbreakable)
    (C) प्लेइंग टू विन, माई लाइफ ऑन एंड ऑफ कोर्ट (Playing to win, my life on and off court)
    (D) प्लेइंग इट माई वे (Playing it my way)

  • The correct answer is (C) प्लेइंग टू विन, माई लाइफ ऑन एंड ऑफ कोर्ट (Playing to win, my life on and off court)
  • 20. जनवरी 2023 में महिला इंडियन प्रीमियर लीग (WPL) की शुरुआत में पाँच टीमों की बिक्री के जरिये बीसीसीआई (BCCI) ने कितनी धनराशि अर्जित की थी?

    (A) ₹4,669.99 करोड़
    (B) 7,245.89 करोड़
    (C) ₹951.25 करोड़
    (D) ₹1,289.50 करोड़

  • The correct answer is (A) ₹4,669.99 करोड़
  • 21. रामपुर के सहसवान (Sahaswan) घराने की स्थापना निम्नलिखित में से किस शख्सियत द्वारा की गई थी?

    (A) अमानत अली खान
    (B) उस्ताद घघे खुदा बख्श
    (C) उस्ताद इनायत हुसैन खान
    (D) अब्दुल करीम खान

  • The correct answer is (C) उस्ताद इनायत हुसैन खान
  • 22. राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (National Rural Employment Guarantee Act), निम्नलिखित में से किस वर्ष पारित किया गया था?

    (A) 2004
    (B) 2005
    (C) 2009
    (D) 2006

  • The correct answer is (B) 2005
  • 23. अभ्रक (Mica) किस प्रकार का खनिज है?

    (A) अ-धात्विक
    (B) अ-लौह धात्विक
    (C) लौह धात्विक
    (D) ऊर्जा खनिज

  • The correct answer is (A) अ-धात्विक
  • 24. अनुच्छेद _______ के अनुसार, संघ (State) के अधीन किसी भी पद (office) पर रोजगार या नियुक्ति से संबंधित मामलों में सभी नागरिकों के लिए अवसरों की समानता होगी।

    (A) 18
    (B) 19
    (C) 16
    (D) 17

  • The correct answer is (C) 16
  • 25. निम्नलिखित में से किस अधिनियम के तहत, वारेन हेस्टिंग्स (Warren Hastings) को बंगाल का गवर्नर- जनरल नियुक्त किया गया था?

    (A) भारत सरकार अधिनियम, 1909
    (B) भारत सरकार अधिनियम, 1858
    (C) भारत सरकार अधिनियम, 1935
    (D) रेग्युलेटिंग ऐक्ट, 1773

  • The correct answer is (D) रेग्युलेटिंग ऐक्ट, 1773

  • _

    SSC MTS 2024 PYQ (07-10-2024/ Shift 1)

    SSC MTS 2024 PYQ (07-10-2024/ Shift 1) 1. हर्षवर्धन राज्यश्री की बहन का विवाह कान्यकुब्ज…

    SSC MTS 2024 PYQ (01-10-2024/ Shift 2)

    SSC MTS 2024 PYQ (01-10-2024/ Shift 2) 1. कवल वन्यजीव अभयारण्य (Kawal Wildlife Sanctuary) किस राज्य…

    SSC MTS 2024 PYQ (01-10-2024/ Shift 1)

    SSC MTS 2024 PYQ (01-10-2024/ Shift 1) 1. गोवा का निम्नलिखित में से कौन-सा नृत्य पुर्तगालियों पर…

    SSC MTS 2024 PYQ (30-09-2024/ Shift 3)

    SSC MTS 2024 PYQ (30-09-2024/ Shift 3) 1. ‘मेगालिथ (Megalith)’ शब्द दो शब्दों से मिलकर…

    SSC MTS 2024 PYQ (30-09-2024/ Shift 2)

    SSC MTS 2024 PYQ (30-09-2024/ Shift 2) 1. निम्नलिखित क्रांतिकारियों में से कौन, जिन्हें भारत की…

    SSC MTS 2024 PYQ (30-09-2024/ Shift 1)

    SSC MTS 2024 PYQ (30-09-2024/ Shift 1) 1. 1976 में, अनुच्छेद 51A के तहत भारतीय संविधान के किस भाग में…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *