SSC MTS 2024 PYQ (30-09-2024/ Shift 2)

SSC MTS 2024 PYQ

SSC MTS 2024 PYQ (30-09-2024/ Shift 2)

1. निम्नलिखित क्रांतिकारियों में से कौन, जिन्हें भारत की ब्रिटिश सरकार द्वारा लाहौर षड़यंत्र मामले में गिरफ्तार किया गया था, जेल में 63 दिनों की भूख हड़ताल में शहीद हो गए थे?

(A) राम प्रसाद बिस्मिल (Ram Prasad Bismil)
(B) रास बिहारी बोस (Rash Behari Bose)
(C) जतिन्द्र नाथ दास (Jatindra Nath Das)
(D) प्रफुल्ल चाकी (Prafulla Chaki)

  • The correct answer is (C) जतिन्द्र नाथ दास (Jatindra Nath Das)
  • 2. 2000-2001 में पेश किए गए किस कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में आवास, पेयजल, प्राथमिक शिक्षा और बुनियादी स्वास्थ्य सेवा प्रदान करना है?

    (A) प्रधानमंत्री वय वंदना योजना
    (B) प्रधानमंत्री ग्रामोदय योजना
    (C) प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि
    (D) प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना

  • The correct answer is (B) प्रधानमंत्री ग्रामोदय योजना
  • 3. राजा हर्षवर्द्धन के दरबारी कवि कौन थे?

    (A) बाणभट्ट
    (B) वत्सभट्टी
    (C) रविकीर्ति
    (D) कालिदास

  • The correct answer is (A) बाणभट्ट
  • 4. निम्नलिखित में से किस स्पर्धा में भारत को अपना पहला व्यक्तिगत ओलंपिक स्वर्ण पदक मिला?

    (A) निशानेबाजी (Shooting)
    (B) कुश्ती (Wrestling)
    (C) भारोत्तोलन (Weightlifting)
    (D) मुक्केबाजी (Boxing)

  • The correct answer is (A) निशानेबाजी (Shooting)
  • 5. जंतु कोशिकाओं में, ẞ-ऑक्सीकरण के माध्यम से बहुत लंबी श्रृंखला वाले वसा अम्लों (Iong chain fatty acids) का टूटना निम्नलिखित में से किस कोशिकांग द्वारा संचालित होता है?

    (A) परऑक्सिसोम (Peroxisome)
    (B) सूत्रकणिका (Mitochondria)
    (C) राइबोसोम (Ribosome)
    (D) गॉल्जी उपकरण (Golgi apparatus)

  • The correct answer is (A) परऑक्सिसोम (Peroxisome)
  • 6. निम्नलिखित जानकारी से राजस्व प्राप्तियों की गणना कीजिए। राजस्व घाटा जी. डी. पी. का 2.80%, राजस्व व्यय जी. डी. पी. का 10.80%

    (A) 12.80
    (B) 2.70
    (C) 13.60
    (D) 8.00

  • The correct answer is (D) 8.00
  • 7. निम्नलिखित में से कौन-सा नृत्य, पारंपरिक रूप से तीन पड़ोसी राज्यों झारखंड, ओडिशा और पश्चिम बंगाल के पुरुषों द्वारा किया जाता है?

    (A) ओडिसी
    (B) छऊ
    (C) सत्रिया
    (D) कुचिपुड़ी

  • The correct answer is (B) छऊ
  • 8. आत्मकथा ‘विंग्स ऑफ फायर (Wings of Fire)’ किस प्रसिद्ध भारतीय शख्सियत का जीवन वृत्तांत है?

    (A) अरुंधति रॉय
    (B) किरण बेदी
    (C) ए.पी.जे. अब्दुल कलाम
    (D) रतन टाटा

  • The correct answer is (C) ए.पी.जे. अब्दुल कलाम
  • 9. जब किसी जल निकाय में बड़ी मात्रा में कार्बन डाइऑक्साइड घुलता है, तो निम्नलिखित में से किस अम्ल के बनने के कारण पानी अम्लीय हो जाता है?

    (A) कार्बोक्सिलिक अम्ल (Carboxylic acid)
    (B) कार्बोनिक अम्ल (Carbonic acid)
    (C) कार्बोलिक अम्ल (Carbolic acid)
    (D) कार्बामिक अम्ल (Carbamic acid)

  • The correct answer is (B) कार्बोनिक अम्ल (Carbonic acid)
  • 10. निम्नलिखित में से कौन-सा विकल्प, भारतीय संविधान की प्रकृति का सही वर्णन करता है?

    (A) लचीला
    (B) न तो कठोर और न ही लचीला
    (C) कठोर
    (D) बहुत कठोर और संशोधन करने में कठिन

  • The correct answer is (B) न तो कठोर और न ही लचीला
  • 11. निम्नलिखित विकल्पों में से अणु/सूत्र इकाइयों और उनके मोलर द्रव्यमान के गलत युग्म का चयन कीजिए।

    (A) HCI-36.5
    (B) NaCl -58.5
    (C) CH4-16
    (D) HNO3-62

  • The correct answer is (D) HNO3-62
  • 12. निम्नलिखित में से कौन-सा वास्तुशिल्प तत्व सिंधु घाटी सभ्यता के निर्माण स्थलों से बाहर रखा गया (excluded) है?

    (A) लौह स्लैब (Iron Slabs)
    (B) पकी हुई ईंटें (Baked Bricks)
    (C) धूप में सुखाई गई ईंटें (Sun Dried Bricks)
    (D) जिप्सम का मोर्टार (Mortar of Gypsum)

  • The correct answer is (A) लौह स्लैब (Iron Slabs)
  • 13. किस कोशिकांग में राइबोसोमल आर.एन.ए. (ribosomal RNA) होता है और वह राइबोसोम के उत्पादन की प्रक्रिया में शामिल होता है?

    (A) केन्द्रक (Nucleus)
    (B) गॉल्जीकाय (Golgi apparatus)
    (C) अन्तः प्रद्रव्यी जालिका (Endoplasmic reticulum)
    (D) केन्द्रिका (Nucleolus)

  • The correct answer is (D) केन्द्रिका (Nucleolus)
  • 14. ‘बतुकम्मा (Bathukamma)’ त्यौहार किस राज्य से संबंधित है?

    (A) त्रिपुरा
    (B) तेलंगाना
    (C) सिक्किम
    (D) पंजाब

  • The correct answer is (B) तेलंगाना
  • 15. मई 2001 में यूनेस्को द्वारा निम्नलिखित में से किस संस्थान/परियोजना को मानवता की मूर्त और अमूर्त विरासत की उत्कृष्ट कृति के रूप में घोषित किया गया है?

    (A) कुट्टियाट्टम की सहायता के लिए राष्ट्रीय परियोजना (National Project to support Kuttiyattan)
    (B) राष्ट्रीय कथक नृत्य संस्थान (National Institute of Kathak Dance)
    (C) संगीत अकादमी मद्रास (Music Academy Madras)
    (D) जवाहरलाल नेहरू मणिपुर नृत्य अकादमी (Jawaharlal Nehru Manipur Dance Academy)

  • The correct answer is (A) कुट्टियाट्टम की सहायता के लिए राष्ट्रीय परियोजना (National Project to support Kuttiyattan)
  • 16. 1928 में, निम्नलिखित में से किसने कांग्रेस पार्टी की नेहरू रिपोर्ट, स्वतंत्र भारत के लिए एक भावी संविधान (a future constitution for independent India) लिखी, जो स्वतंत्र उपनिवेश (dominion status) का दर्जा देने पर आधारित थी?

    (A) सुभाष चंद्र बोस
    (B) जवाहरलाल नेहरू
    (C) महात्मा गांधी
    (D) मोतीलाल नेहरू

  • The correct answer is (D) मोतीलाल नेहरू
  • 17. राग दीपक का संबंध किस प्रसिद्ध संगीतकार से है?

    (A) तानसेन
    (B) अली खान करौरी
    (C) लाल कलावंत
    (D) खुसरो

  • The correct answer is (A) तानसेन
  • 18. पटकाई पहाड़ियाँ (Patkai hills),________ पर्वतों का भाग हैं।

    (A) पूर्वाचल (Purvachal)
    (B) पूर्वी घाट (Eastern Ghats)
    (C) कराकोरम (Karakoram)
    (D) पश्चिमी घाट (Western Ghats)

  • The correct answer is (A) पूर्वाचल (Purvachal)
  • 19. 1991 की जनगणना में कौन-सा राज्य साक्षरता दर के मामले में सर्वोच्च स्थान पर था और जिसकी साक्षरता दर राष्ट्रीय औसत से अधिक थी?

    (A) केरल
    (B) तमिलनाडु
    (C) कर्नाटक
    (D) पश्चिम बंगाल

  • The correct answer is (A) केरल
  • 20. एक पूर्ण निरंकुश (absolute despot) शासक के रूप में वलबन के शासन के कारण निम्नलिखित में से कौन सी घटना घटित हुई?

    (A) प्रशासन में हिन्दुओं का नियुक्त किया जाना (Appointed Hindus in administration)
    (B) चालीसा का विनाश (Destruction of the Forty)
    (C) रईसों को जागीर देना (Granting Jagirs to Nobles)
    (D) आदरणीय आम आदमी (Respected common man)

  • The correct answer is (B) चालीसा का विनाश (Destruction of the Forty)
  • 21. सितंबर 2023 में, पदाधिकारी संजय कुमार मिश्रा की सेवानिवृत्ति के बाद, ED के प्रभारी निदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया था?

    (A) सामंत गोयल
    (B) टीवी सोमनाथन
    (C) तुषार मेहता
    (D) राहुल नवीन

  • The correct answer is (D) राहुल नवीन
  • 22. निम्नलिखित में से कौन-सा बांध दामोदर घाटी निगम (Damodar Valley Corporation) का हिस्सा है?

    (A) कोयना (Koyna)
    (B) सलाल (Salal)
    (C) रिहंद (Rihand)
    (D) मैथन (Maithon)

  • The correct answer is (D) मैथन (Maithon)
  • 23. जनवरी 2023 में केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय द्वारा शुरू की गई स्वदेश दर्शन 2.0 योजना के अनुसार कितने शहरों को संधारणीय (sustainable) और जिम्मेदार गंतव्य के रूप में विकसित करने के लिए चुना गया है?

    (A) 21
    (B) 67
    (C) 30
    (D) 45

  • The correct answer is (C) 30
  • 24. शब्द ‘फुट फॉल्ट (foot fault)’ निम्नलिखित में से किस खेल से संबंधित है?

    (A) बास्केटबॉल
    (B) हॉकी
    (C) टेनिस
    (D) तीरंदाजी

  • The correct answer is (C) टेनिस
  • 25. अनुच्छेद 181 के अनुसार, जब ___________ को पद से हटाने का प्रस्ताव राज्य विधानसभा (State Legislative Assembly) में विचाराधीन हो, उस समय वह अध्यक्षता नहीं कर सकता।

    (A) महाधिवक्ता (Advocate General)
    (B) राज्यसभाध्यक्ष (Chairman)
    (C) लोकसभाध्यक्ष (Speaker)
    (D) उप राज्यसभाध्यक्ष (Deputy Chairman)

  • The correct answer is (C) लोकसभाध्यक्ष (Speaker)

  • #SSC MTS 2024 PYQ (30-09-2024/ Shift 2)

    _

    SSC MTS 2024 PYQ (07-10-2024/ Shift 2)

    SSC MTS 2024 PYQ (07-10-2024/ Shift 2) 1. डप्पू नृत्य (Dappu dance) निम्नलिखित में से किस राज्य की…

    SSC MTS 2024 PYQ (07-10-2024/ Shift 1)

    SSC MTS 2024 PYQ (07-10-2024/ Shift 1) 1. हर्षवर्धन राज्यश्री की बहन का विवाह कान्यकुब्ज…

    SSC MTS 2024 PYQ (01-10-2024/ Shift 2)

    SSC MTS 2024 PYQ (01-10-2024/ Shift 2) 1. कवल वन्यजीव अभयारण्य (Kawal Wildlife Sanctuary) किस राज्य…

    SSC MTS 2024 PYQ (01-10-2024/ Shift 1)

    SSC MTS 2024 PYQ (01-10-2024/ Shift 1) 1. गोवा का निम्नलिखित में से कौन-सा नृत्य पुर्तगालियों पर…

    SSC MTS 2024 PYQ (30-09-2024/ Shift 3)

    SSC MTS 2024 PYQ (30-09-2024/ Shift 3) 1. ‘मेगालिथ (Megalith)’ शब्द दो शब्दों से मिलकर…

    SSC MTS 2024 PYQ (30-09-2024/ Shift 1)

    SSC MTS 2024 PYQ (30-09-2024/ Shift 1) 1. 1976 में, अनुच्छेद 51A के तहत भारतीय संविधान के किस भाग में…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *