RRB ALP 2024 (25/11/2024 Shift – 3)

RRB ALP 2024 Question Answer

RRB ALP 2024 (25/11/2024 Shift – 3)

1. किसी पारितंत्र में कौन-सा जैविक घटक सबसे अधिक संख्या में माजूद होता है?

(A) प्राथमिक उपभोक्ता
(B) तृतीयक उपभोक्ता
(C) द्वितीयक उपभोक्ता
(D) उत्पादक

  • The correct answer is (B) तृतीयक उपभोक्ता
  • 2. निम्नलिखित में से कौन-सा इमल्शन (emulsion) का एक उदाहरण है?

    (A) स्पंज
    (B) रबड़
    (C) फेस क्रीम
    (D) फोम

  • The correct answer is (C) फेस क्रीम
  • 3. 2023 में किस भारतीय शहर का उच्चतम PM2.5 स्तर दर्ज किया गया, जिससे यह विश्व स्तर पर सबसे प्रदूषित महानगरीय क्षेत्र बन गया?

    (A) ग्रेटर नोएडा
    (B) गुवाहाटी
    (C) बेगूसराय
    (D) नई दिल्ली

  • The correct answer is (C) बेगूसराय
  • 4. जाइलम का कार्य क्या है?

    (A) प्रोटीन का संवहन
    (B) वसा का संवहन
    (C) जल एवं खनिजों का संवहन
    (D) भोजन का संवहन

  • The correct answer is (C) जल एवं खनिजों का संवहन
  • 5. गति के दूसरे नियम के अनुसार, संवेग परिवर्तन की दर__________के समानुपाती होती है।

    (A) जड़त्व
    (B) ऊर्जा
    (C) बल
    (D) विस्थापन

  • The correct answer is (C) बल
  • 6. न्यायमूर्ति एम फातिमा बीवी 1989 में भारत के सर्वोच्च न्यायालय में नियुक्त होने बाती प्रथम महिला न्यायाधीश थीं।___________को उनका निधन 96 वर्ष की आयु में हो गया।?

    (A) 23 नवम्बर 2023
    (B) 25 नवंबर 2023
    (C) 26 नवंबर 2023
    (D) 22 नवंबर 2023

  • The correct answer is (A) 23 नवम्बर 2023
  • 7. 5 m/sec के स्थिर वेग से गतिमान 2 kg द्रव्यमान वाले एक पिंड की गतिज ऊर्जा___________है।

    (A) 50 जूल
    (B) 25 जूल
    (C) 10 जूल
    (D) 100 जूल

  • The correct answer is (B) 25 जूल
  • 8. अपने सभी अपररूपों में कार्बन, ऑक्सीजन में दहन करके___________देता है।

    (A) कार्बोनिक अम्ल
    (B) मेथेन
    (C) कार्बन डाईऑक्साइड
    (D) कार्बन मोनोआक्साइड

  • The correct answer is (C) कार्बन डाईऑक्साइड
  • 9. जल के कितने अणु आयरन परमाणु के तीन अणुओं के साथ अभिक्रिया करके Fe3O4 बनाते हैं?

    (A) 1
    (B) 4
    (C) 3
    (D) 2

  • The correct answer is (B) 4
  • 10. निम्नलिखित में से किस शब्द का प्रयोग अयस्कों में उपस्थित मिट्टी और रेत जैसी अशुद्धियों के लिए किया जाता है??

    (A) अयस्क की कठोरता (Hardness of ore)
    (B) गालक (Wrought)
    (C) स्पंजी (Spongy)
    (D) गैंग (Gangue)

  • The correct answer is (D) गैंग (Gangue)
  • 11. किस कोशिका का आकार बदलता रहता है?

    (A) अंडाणु
    (B) चिकनी पेशी
    (C) अमीबा
    (D) तंत्रिका कोशिका

  • The correct answer is (C) अमीबा
  • 12. किसी जीव का प्रत्येक विशेषक निम्नलिखित में से किससे प्रभावित होता है?

    (A) केवल मातृक डीएनए (DNA) से
    (B) मातृक डीएनए (DNA) की तुलना में पैतृक डीएनए (DNA) से अधिक
    (C) केवल पैतृक डीएनए (DNA) से
    (D) मातृक एवं पैतृक दोनों डीएनए (DNA) से समान रूप से

  • The correct answer is (B) मातृक डीएनए (DNA) की तुलना में पैतृक डीएनए (DNA) से अधिक
  • 13. निम्नलिखित में से कौन-सा उदाहरण यह दर्शाता है कि पदार्थ के कणों के बीच पर्याप्त रिक्त स्थान होता है?

    (A) पानी का उबलना
    (B) लोहे की कील का टूटना
    (C) अगरबत्ती का जलना
    (D) पोटेशियम परमैगनेट का पानी में सामान रूप से वितरित होना

  • The correct answer is (D) पोटेशियम परमैगनेट का पानी में सामान रूप से वितरित होना
  • 14. जब किसी वस्तु को 10 cm फोकस दूरी वाले अवतल दर्पण के सामने रखा जाता है, तो दर्पण के सामने 20 cm की दूरी पर एक वास्तविक प्रतिबिम्ब बनता है। यहां, वस्तु की दूरी________है।

    (A) -20 cm
    (B) -10 cm
    (C) -5 cm
    (D) -30 cm

  • The correct answer is (A) -20 cm
  • 15. पहला___________परिवहन विमान औपचारिक रूप से 2023 में भारतीय वायु सेना में शामिल किया गया था।

    (A) C-295 MW
    (B) C-225 MW
    (C) C-275 MW
    (D) C-250 MW

  • The correct answer is (A) C-295 MW
  • 16. निम्नलिखित में से कौन-सा परमाणु द्रव्यमान व द्रव्यमान की इकाई का प्रतीक है??

    (A) ml
    (B) g
    (C) mg
    (D) u

  • The correct answer is (D) u
  • 17. राष्ट्रीय विज्ञान पुरस्कार 2024 में निम्नलिखित में से किसे विज्ञान रत्न पुरस्कार प्राप्त हुआ है?

    (A) प्रो. गोविंदराजन पद्मनाभन
    (B) डॉ. अवेश कुमार त्यागी
    (C) प्रो. उमेश वार्ष्णेय
    (D) डॉ. आनंदरामकृष्णन सी.

  • The correct answer is (A) प्रो. गोविंदराजन पद्मनाभन
  • 18. अगस्त 2024 तक की स्थिति के अनुसार, भारत का सबसे युवा ओलंपिक पदक विजेता निम्नलिखित में से कौन है?

    (A) मनु भाकर
    (B) नीरज चोपड़ा
    (C) लक्ष्य सेन
    (D) अमन शेरावत

  • The correct answer is (D) अमन शेरावत
  • 19. एक बंद परिपथ में, यदि 100 कूलॉम का आवेश 50 सेकंड की अवधि के लिए प्रवाहित होता है, तो परिपथ में प्रवाहित की गई धारा________ है।

    (A) 2 A
    (B) 5 A
    (C) 0.5 A
    (D) 0.2 A

  • The correct answer is (A) 2 A
  • 20. सही कथन का चयन कीजिए।

    (A) परागण, पराग कणों का पुंकेशर से वर्तिक्रग तक स्थानांतरण है।
    (B) परागण, फूल में कीटों का आना है।
    (C) परागण, बीजांड में पराग नलिका की वृद्धि है।
    (D) परागण, पराग कणों का अंकुरण है।

  • The correct answer is (A) परागण, पराग कणों का पुंकेशर से वर्तिक्रग तक स्थानांतरण है।
  • 21. फेडरेशन ऑफ इंटरनेशनल हॉकी (FIH) पुरुष विश्व कप 2023___________में आयोजित किया ग गया था।

    (A) कोच्चि, केरल
    (B) पटना, बिहार
    (C) राउरकेला, ओडिशा
    (D) अमरावती, आंध्र प्रदेश

  • The correct answer is (C) राउरकेला, ओडिशा
  • 22. अमर अकबर एंथनी’ और ‘बॉबी’ जैसी फिल्मों में अपने काम के लिए प्रसिद्ध किस निष्णात संगीतकार को गणतंत्र दिवस 2024 पर पद्म भूषण से सम्मानित किया गया?

    (A) आरडी बर्मन
    (B) प्यारेलाल शर्मा
    (C) इलैया राजा
    (D) लक्ष्मीकांत शांताराम कुडलकर

  • The correct answer is (B) प्यारेलाल शर्मा
  • 23. जीवित्पुत्रिका त्योहार, जो सितंबर 2024 में एक घटना के लिए सुर्खियों में था, मुख्य रूप से निम्नलिखित में से किस राज्य में मनाया जाता है?

    (A) बिहार
    (B) ओडिशा
    (C) गुजरात
    (D) पक्षिम बंगाल

  • The correct answer is (A) बिहार
  • 24. अम्ल और क्षार के बीच अभिक्रिया से कौन-सा/कौन-से उत्पाद बनता है/बनते हैं?

    (A) लवण और जल
    (B) केवल जल
    (C) लवण और हाइड्रोजन गैस
    (D) केवल लवण

  • The correct answer is (A) लवण और जल
  • 25. 2024 में किए गए नवीनतम NSSO उपभोक्ता व्यय सर्वेक्षण के अनुसार, भारत में गरीबी दर कितनी है?

    (A) 10% – 15%
    (B) 5% से कम
    (C) 10% से कम
    (D) 15% से अधिक

  • The correct answer is (B) 5% से कम
  • 26. केंद्रीय बजट 2024 के संबंध में अपने संबोधन में वित्त मंत्री ने आगामी वर्ष के लिए फोकस किए जाने वाले प्रमुख क्षेत्रों पर प्रकाश डाला। निम्नलिखित में से किस क्षेत्र पर बल दिया गया?

    (A) रोजगार, कौशल, MSME और मध्यम वर्ग
    (B) अवसंरचना, प्रौद्योगिकी, पर्यटन और पर्यावरण
    (C) कृषि, रक्षा, अंतरिक्ष और स्वास्थ्य सेवा
    (D) शिक्षा, खेल, संस्कृति और मनोरंजन

  • The correct answer is (A) रोजगार, कौशल, MSME और मध्यम वर्ग
  • 27. वृत्ताकार विद्युत धारावाही कुंडली के केंद्र पर चुंबकीय क्षेत्र रेखाओं का पैटर्न कैसा होता है?

    (A) धारा की दिशा
    (B) संवाहक का रंग
    (C) संवाहक का आकार
    (D) संवाहक का प्रदार्थ

  • The correct answer is (C) संवाहक का आकार
  • 28. हमारे शरीर से हानिकारक चयापचय अपशिष्टों को किस जैविक प्रक्रिया द्वारा निष्कासित किया जाता है?

    (A) स्राव
    (B) परिवहन
    (C) मलत्याग
    (D) उत्सर्जन

  • The correct answer is (D) उत्सर्जन
  • 29. दर्पणों द्वारा प्रतिबिम्ब के बनने में शामिल परिघटना _________है।

    (A) परावर्तन
    (B) व्यतिकरण
    (C) अपवर्तन
    (D) विवर्तन

  • The correct answer is (A) परावर्तन
  • 30. यदि पृथ्वी का गुरुत्वीय त्वरण, चंद्रमा के गुरुत्वीय त्वरण का 6 गुना है, तो निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही है?

    (A) पृथ्वी पर किसी वस्तु का भार, चंद्रमा पर उसके भार की तुलना में 6 गुना अधिक होता है।
    (B) जब हम किसी वस्तु का भार पृथ्वी या चंद्रमा पर मापते हैं तो वह एक समान होता है।
    (C) पृथ्वी पर किसी वस्तु का भार, चंद्रमा पर उसके भार की तुलना में 2 गुना अधिक होता है।
    (D) चंद्रमा पर किसी वस्तु का भार, पृथ्वी पर उसके भार की तुलना में 6 गुना अधिक होता है।

  • The correct answer is (A) पृथ्वी पर किसी वस्तु का भार, चंद्रमा पर उसके भार की तुलना में 6 गुना अधिक होता है।

  • _

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *